MP Cabinet Meeting: प्रमोशन में आरक्षण को मिली मंजूरी, बिजली कार्यों के लिए खर्च होंगे 5,163 करोड़, इन फैसलों पर भी लगी मुहर

MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई. मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रमोशन में आरक्षण को मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट मीटिंग की जानकारी देते हुए कहा कि आरक्षित वर्ग के परसेंटेज को ध्यान में रखा गया है अनुसूचित जनजाति के लिए 20%, अनुसूचित जाति के लिए 16% ध्यान रखा गया है
MP Cabinet Meeting: Reservation in promotion approved in Madhya Pradesh

एमपी कैबिनेट मीटिंग: मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण को मिली मंजूरी

MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में लंबे समय से अटके प्रमोशन में आरक्षण को मंजूरी दे दी गई. अब मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट मीटिंग की जानकारी देते हुए कहा कि आरक्षित वर्ग के परसेंटेज को ध्यान में रखा गया है अनुसूचित जनजाति के लिए 20%, अनुसूचित जाति के लिए 16% ध्यान रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने सभी कोर्ट के फैसलों को ध्यान में रखते हुए प्रमोशन की नीति बनाई है.

राज्य सरकार जल्द लिस्ट जारी करेगी

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्द ही पदोन्नति समिति की चयन सूची बनाने फैसला सरकार ने लिया है. सीनियरिटी का भी इस प्रमोशन नीति में ध्यान रखा गया है. मेरिट कम सीनियरिटी का ध्यान प्रथम वर्ग के कर्मचारियों के लिए अधिकारियों के लिए रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि किन लोकसेवा को अपात्र किया जाएगा और उन्हें दंड दिया जाएगा, इस पर भी काम किया गया है. रिव्यू डीपीसी की बैठक के लिए प्रावधान किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि चतुर्थ श्रेणी के लिए अंक व्यवस्था नहीं होगी. उपयुक्त होने पर ही पदोन्नति का लाभ दिया जाएगा. प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले अधिकारी के स्थान पर दूसरे अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी. कारण बताओ नोटिस के आधार पर सील बंद लिफाफा नहीं खोला जाएगा.

बिजली सुधार कार्य के लिए खर्च होंगे 5,163 करोड़

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 5,163 करोड़ रुपये बिजली के ट्रांसमीशन के सुधार के लिए बजट सरकार की तरफ से दिया गया है. क्वालिटी के साथ बिजली मिले इसके लिए सरकार ने फैसला किया है. लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह व्यवस्था की गई है. अभी तक बिजली सप्लाई में ड्रॉप की समस्या आती थी, उससे ग्राहकों को मुक्ति मिलेगी.

‘मूंग और उड़द की खरीदी MSP पर होगी’

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट के पहले मुख्यमंत्री ने जानकारी दी थी कि ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का उपार्जन MSP के तहत किया जाएगा. सरकार द्वारा 40% मूंग और उड़द खरीदी जाएगी. मूंग की खरीदी 8,682 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी. वहीं उड़द की खरीदी 7,400 प्रति क्विंटल पर की जाएगी. इसके पंजीयन 19 जून से 6 जुलाई तक होगा.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: जहां राजा को मारा वहां दोबारा पहुंची सोनम! पांचों आरोपियों के साथ सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को सौगात

कैबिनेट मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को योजना की राशि में 250 रुपये जोड़कर दिए जाएंगे. इससे प्रदेश की 1.27 करोड़ हितग्राही महिलाओं को लाभ मिलेगा. अगस्त महीने की किस्त में लाडली बहनों को 1,250 रुपये के साथ 250 रुपये और दिए जाएंगे. हर लाडली बहनों को अगस्त महीने में 1500 रुपये मिलेंगे.

‘सितंबर-अक्तूबर में भोपाल मेट्रो का उद्घाटन’

भोपाल मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर या अक्तूबर के महीने में कर सकते हैं. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पीएम से इसके लिए समय मांगा गया है. प्रधानमंत्री मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

ज़रूर पढ़ें