RPF की पहली महिला डीजी बनीं सोनाली मिश्रा, 1993 बैच की हैं IPS, 31 जुलाई से संभालेंगी कार्यभार
IPS सोनाली मिश्रा(File Photo)
IPS Sonali Mishra: मध्य प्रदेश कैडर की IPS सोनाली मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें RPF का DG बनाया गया है. वर्तमान में RPF के महानिदेशक मनोज यादव हैं. 31 जुलाई 2025 को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. मनोज यादव की जगह सोनाली मिश्रा पदभार संभालेंगी. पद संभालने के बाद 31 अक्टूबर 2026 तक वे RPF के महानिदेशक के पद पर रहेंगी. RPF में DG बनने वाली वे पहली महिला IPS होंगी.
1993 बैच की IPS हैं सोनाली मिश्रा
सोनाली मिश्रा मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की अधिकारी हैं. वे अब तक लॉ एंड ऑर्डर, इंटेलिजेंस, नक्सल ऑपरेशन समेत कई अन्य अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. वे BSF में ADG पद पर भी रह चुकी हैं. उन्हें तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. सोनाली मिश्रा वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
RPF में पहली बार DG का पद महिला अधिकारी संभालेंगी
ऐसा पहली बार है जब RPF में DG के पद पर कोई महिला IPS कार्यभार ग्रहण करेंगी. इसके पहले पुरुष IPS ही इस पद को संभालते रहे हैं. हालांकि CRPF, BSF, CISF में कई महिला IPS को महत्वपूर्ण पद मिल चुके हैं. लेकिन मोदी सरकार में पहली बार किसी महिला अधिकारी को RPF में इस पर नियुक्ति दी है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग(DoPT) के जारी आदेश के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वेतन मैट्रिक्स के स्तर 16 पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढे़ं: Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में 2 आरोपियों को मिली जमानत, 6 लोग अभी भी जेल में बंद