ED Raid in CG Highlights: पूर्व CM भूपेश बघेल से ED की पूछताछ पूरी, बेटे चैतन्य से पूछे जा रहे सवाल
भूपेश बघेल के घर नोट गिनने की मशीन पहुंची
MP-CG News Highlights: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर सोमवार सुबह से ED की कार्रवाई जारी है. CG शराब घोटाले (CG Liquor Scam Case) मामले में 2161 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप में ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर शिकंजा कसा है. भूपेश बघेल के आवास के अलावा दुर्ग में 14 जगहों पर ED की टीम ने छापा मारा है. पूर्व CM भूपेश बघेल से 11 घंटे बाद ED की पूछताछ खत्म हुई, जबकि बेटे चैतन्य से पूछताछ जारी है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किसान कांग्रेस के कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं का मंच टूट गया. इस हादसे में कई कांग्रेस नेता घायल हो गए हैं, जिन्हें MP PCC चीफ जीतू पटवारी खुद अस्पताल लेकर रवाना हुए हैं.
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्न मनाने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जमकर आतिशबाजी हुई. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तो मैच देखते-देखते जीत पर उछल पड़े. वहीं. जीत के बाद मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी. प्रदेश भर में जमकर की गई आतिशबाजी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
आज 10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण हुआ. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए. इसके अलावा आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का MP-CG न्यजू लाइव ब्लॉग पेज.