MP के मुख्य सचिव अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन? CS बनने की रेस में शामिल अलका उपाध्याय केंद्र में सेक्रेटरी बनीं

1990 बैच की IAS अलका उपाध्याय भी मुख्य सचिव की रेस में शामिल हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने अलका उपाध्याय को अल्पसंख्यक मंत्रालय के पद पर पोस्टिंग दी है. ऐसे में उनके मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बनने की अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है.
Senior IAS Anurag Jain and Alka Upadhyay (File Photo)

सीनियर IAS अनुराग जैन और अलका उपाध्याय(File Photo)

Chief Secretary of MP: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन रिटायर होने वाले हैं. 31 अगस्त को उनका कार्यकाल पूरा होने वाला है लेकिन अभी तक नए मुख्य सचिव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं मुख्य सचिव की प्रबल दावेदारों में से एक अलका उपाध्याय को अल्पसंख्यक आयोग में सेक्रेटरी बनाने से उनके मुख्य सचिव की दौड़ से बाहर होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में राजेश राजौरा और अशोक वर्णवाल दो अधिकारियों के नाम अभी भी रेस में हैं. लेकिन अगर इन दोनों में से कोई भी मुख्य सचिव नहीं बनता है तो चर्चा ये भी है कि क्या अनुराग जैन को एक्सटेंशन दिया जा सकता है.

PM मोदी के दौरे के बाद होगा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के धार जिले के दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री ‘PM मित्रा पार्क’ के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसके बाद ही मुख्य सचिव को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जानकारों का मानना है कि रिटायरमेंट के बाद भी अनुराग जैन किसी ना किसी भूमिका में रहेंगे. लेकिन वो किस भूमिका में रहेंगे, ये अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है. अनुराग जैन को अपने पर पद पर एक्सटेंशन मिलेगा या फिर वो केंद्र या अन्य किसी संस्था में जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. अनुराग जैन के साथ ही एक और अन्य IAS अधिकारी जेएन कंसोटिया 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं: नदियां साफ ना होने पर सुमित्रा महाजन ने माफी मांगी, पूर्व लोकसभा स्पीकर ने कहा- जो कुछ भी हुआ, हमारी पीढ़ी की गलती

अल्पसंख्यक मंत्रालय में सेक्रेटरी बनीं अलका उपाध्याय

1990 बैच की IAS अलका उपाध्याय भी मुख्य सचिव की रेस में शामिल हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने अलका उपाध्याय को अल्पसंख्यक मंत्रालय के पद पर पोस्टिंग दी है. ऐसे में उनके मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बनने की अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. अनुराग जैन के रिटायर होने के ठीक 9 दिन पहले ही अलका को पशुपालन मंत्रालय से ट्रांसफर करके अल्पसंख्यक मंत्रालय में सेक्रेटरी बनाया है.



ज़रूर पढ़ें