सीएम मोहन यादव के फर्जी लेटरहेड का मामला, आरोपियों ने की थी रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने की डिमांड, जानिए क्या है पूरा मामला

MP CM Fake Letterhead: राजस्थान पुलिस का कहना है कि वन विभाग ने फर्जी लेटरहेड के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें वन अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद का श्रेय मेहता अपने 5 दोस्तों के साथ रणथंभौर टाइगर रिजर्व घूमने आया था
Case of fake letterhead in the name of CM Mohan Yadav, accused arrested

सीएम मोहन यादव के नाम से फर्जी लेटरहेड का मामला, आरोपी गिरफ्तार

MP CM Fake Letterhead: मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के फर्जी लेटरहेड इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. इस लेटरहेड के जरिए आरोपी ने राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में घूमने के लिए जिप्सी की मांग की थी. इसके साथ ही वीआईपी सुविधाओं की मांग की थी. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के नाम से एक फर्जी लेटरहेड वायरल हो रहा है. इसमें तारीख 29 मार्च 2025 लिखी हुई है. फर्जी लेटरहेड में लिखा है कि श्री श्रेय मेहता तथा अन्य व्यक्ति तारीख 30-03-2025 रविवार से 01-04-2025 मंगलवार तक रणथंभौर अभ्यारण्य में सफारी हेतु आने वाले हैं. जिनको सरकारी नियमानुसार जंगल सफारी हेतु जिप्सी वाहन के साथ आवश्यक व्यस्था कराने की विनती है. श्रेय मेहता मोबाइल नंबर 9687305289 है.

इसके साथ ही तीन तारीख और स्लॉट का जिक्र किया गया है. 30 मार्च और 31 मार्च को सुबह और दोपहर का स्लॉट मांगा गया था. 1 अप्रैल को सुबह स्लॉट मांगा गया था. ये लेटरहेड सवाई माधोपुर के जिला वन अधिकारी को भेजा गया था. जिसमें मुख्यमंत्री के साइन भी किए गए थे. इसमें सबसे नीचे पता 6, श्यामला हिल्स, भोपाल-462002 लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम ने रचा इतिहास, पहली बार टैक्स कलेक्शन 1000 करोड़ के पार पहुंचा

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान पुलिस का कहना है कि वन विभाग ने फर्जी लेटरहेड के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें वन अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद का श्रेय मेहता अपने 5 दोस्तों के साथ रणथंभौर टाइगर रिजर्व घूमने आया था. श्रेय मेहता ने जिप्सी के लिए एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव के लेटरपेड पर साइन के साथ एक पत्र वन विभाग को मेल किया. जिस पर वन विभाग को शक हुआ तो पत्र की पड़ताल की तो फर्जीवाडे़ का खुलासा हुआ.

आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी श्रेय मेहता को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पहले भी रणथंभौर में घूमने के लिए कई फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें