CM मोहन यादव मंत्रियों के दो साल के काम की करेंगे समीक्षा, बनाया जाएगा रिपोर्ट कार्ड, शेड्यूल जारी

MP Ministers Report Card: समीक्षा बैठक में मंत्रियों के अलावा मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. इन समीक्षा बैठकों में कमियों और समस्याओं को प्रस्तुत किया जाएगा ताकि निराकरण खोजा जाए.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: सीएम मोहन यादव की सरकार को दो साल पूरे होने वाले हैं. मुख्यमंत्री, मंत्रियों के पिछले दो साल के कामकाज की समीक्षा करेंगे और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. दो साल की उपलब्धियों, इनोवेशन, आगामी लक्ष्यों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार में मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया जाएगा.

समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे अधिकारी

समीक्षा बैठक में मंत्रियों के अलावा मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. इन समीक्षा बैठकों में कमियों और समस्याओं को प्रस्तुत किया जाएगा ताकि निराकरण खोजा जाए. इसके साथ ही आने वाले तीन साल के लिए लक्ष्यों के निर्धारण पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए मंत्रियों से कार्य योजना पूछी जाएगी. कार्य योजना को धरातल पर उतारने के लिए मंथन किया जाएगा.

चार दिन होगी समीक्षा बैठक

पहला दिन (2 दिसंबर 2025)- इस दिन समीक्षा बैठक विधानसभा में होगी.

समयविभागविभागीय मंत्री
दोपहर 02:00 से 02:30 बजेपंचायत एवं ग्रामीण विकासप्रहलाद सिंह पटेल
दोपहर 3:00 से 03:30 बजे स्कूल शिक्षाउदय प्रताप सिंह
शाम 04:00 से 04:30 बजे नर्मदा घाटी विकास विभाग जल संसाधनमुख्यमंत्री मोहन यादव और तुलसीराम सिलावट
शाम 04:30 से 05:30 बजे ऊर्जा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जाप्रद्युम्न सिंह तोमर श्री राकेश शुक्ला

दूसरा दिन (3 दिसंबर 2025) – इस दिन समीक्षा बैठक वल्लभ भवन में होगी.

समयविभागविभागीय मंत्री
सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तकलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागउप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
दोपहर 12:00 से 01:00 बजे तकसहकारिताविश्वास सारंग
दोपहर 01:00 से 01:45 बजे तकमहिला एवं बाल विकास विभागनिर्मला भूरिया
दोपहर 01:45 से 02:30 बजे तकपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याणकृष्णा गौर
दोपहर 03:30 से शाम 04:15 बजे तकसामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याणनारायण सिंह कुशवाह
शाम 04:15 से 05:00 बजे तककृषि एवं किसान कल्याण उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करणएदल सिंह कंषाना और नारायण सिंह कुशवाह

तीसरा दिन (8 दिसंबर 2025) – इस दिन समीक्षा बैठक खजुराहो में होगी.

समयविभागविभागीय मंत्री
सुबह 11:00 से 11:30 बजे तकखाद्य नागरिक आपूर्तिगोविन्द सिंह राजपूत
सुबह 11:30 से दोपहर 12:00 बजे तकवाणिज्यिक करडिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तकपशुपालन एवं डेयरी विकासलखन पटेल
दोपहर 12:45 से 1:30 बजे तकनगरीय विकास तथा आवासकैलाश विजयवर्गीय
शाम 04:00 से 04:45 बजे तकजनजातीय कार्य अनुसूचित जाति विकासकुंवर विजय शाह और नागर सिंह चौहान
शाम 04:45 से 05:30 बजे तकउच्च शिक्षा / तकनीकी शिक्षाइन्दर सिंह परमार

चौथा दिन (9 दिसंबर 2025) – इस दिन भी समीक्षा बैठक खजुराहो में होगी.

समयविभागविभागीय मंत्री
दोपहर 12:00 से 12:45 बजे लोक निर्माणराकेश सिंह
दोपहर 12:45 से 01:30 बजे तकलोक स्वास्थ्य यांत्रिकीसम्पतिया उईके
दोपहर 03:00 से शाम 05:00 बजे तककैबिनेट बैठक

ये भी पढ़ें: MP News: सत्ता-संगठन तालमेल के लिए पुरानी परंपरा शुरू, प्रदेश भाजपा कार्यालय में रोज बैठेंगे दो मंत्री, कार्यकर्ताओं की सुनेंगे समस्‍याएं

खजुराहो में होगी कैबिनेट बैठक

अगली कैबिनेट मीटिंग 9 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में होगी. बताया जा रहा है कि ये बैठक केन-बेतवा लिंक परियोजना और बुंदेलखंड को समर्पित होगी. इसी दौरान मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी. इससे पहले सिंग्रामपुर, महेश्वर और इंदौर के फेमस राजबाड़ा में डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक हो चुकी है.

ज़रूर पढ़ें