कौन हैं CM मोहन यादव की छोटी बहू? इस दिन सामूहिक विवाह सम्मेलन लेने वाली हैं अभिमन्यु के साथ 7 फेरे

CM Mohan Yadav Son Marriage Date: CM डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु नवंबर महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जानिए कौन हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव की छोटी बहू इशिता यादव-
Abhimanyu Yadav and Ishita Yadav wedding date, venue and biography

डॉ. अभिमन्यु यादव और इशिता यादव

CM Mohan Yadav Ke Bete Ki Shadi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु नवंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वह इशिता यादव के साथ 30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में सात फेरे लेंगे. जानिए कौन हैं CM डॉ. मोहन यादव की छोटी बहू इशिता यादव.

CM मोहन यादव के बेटे की शादी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अभिमन्यु उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में इशिता यादव के साथ 7 फेरे लेंगे. दोनों की सगाई इसी साल जून के महीने में हुई थी.

कौन हैं CM मोहन यादव की छोटी बहू?

CM मोहन यादव की छोटी बहू इशिता यादव खरगोन जिले के सेल्दा गांव की रहने वाली हैं. वह किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इशिता यादव भी पेशे से डॉक्टर हैं. साथ ही PG की पढ़ाई भी कर रही हैं. उन्होंंने MBBS की पढ़ाई पूरी कर ली है. उनके पिता दिनेश यादव इलाके के बड़े किसान माने जाते हैं.

क्या हैं अभिमन्यु?

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तीन संतानें हैं. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. बेटी डॉ. आकांक्षा और बड़े बेटे की शादी हो चुकी है. वहीं. उनके छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु एक कुशल सर्जन हैं और समाजसेवा में भी सक्रिय रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar: ‘जिन्हें वंदे मातरम और राम नाम से दिक्कत वे लाहौर चले जाएं…’, मथुरा में गरजे बाबा बागेश्वर

इशिता से CM मोहन यादव की बेटी का खास रिश्ता

CM मोहन यादव की होने वाली छोटी बहू इशिता से उनकी बेटी डॉ. आकांक्षा का खास रिश्ता है. दरअसल, आकांक्षा की शादी दिनेश यादव के बेटे डॉ. आयुष से हुई है. यानी इशिता उनकी ननद भी हैं. बता दें कि CM मोहन यादव की बेटी डॉ. आकांक्षा गायनोकॉलॉजिस्ट डॉक्टर हैं.

ज़रूर पढ़ें