Jabalpur: कांग्रेस की जय हिंद सभा में दिग्गज नेता पहुंचे; भूपेश बघेल ने किया सवाल- क्या PM मोदी ट्रंप के दबाव में काम कर रहे?
File Photo
Jai Hind Sabha: मध्य प्रदेश में आज सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भोपाल में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित किया, वहीं जबलपुर में कांग्रेस ने जय हिंद सभा का आयोजन किया है. इस रैली में MP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘सेना किसी एक पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे देश की होती है. उनके पराक्रम पर कोई सवाल नहीं है, सवाल सरकार की मंशा और फैसलों की पारदर्शिता पर है. आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि 56 इंच का सीना दिखाने वाले अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में काम कर रहे हैं?
कमलनाथ बोले- बेरोजगारी बड़ी समस्या है
कांग्रेस की जय हिंद सभा में जहां दिग्गज नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर और सैन्य कार्रवाई को लेकर बात की, तो वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन बातों से दूरी बनाई. कमलनाथ ने कहा, ‘मैं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई बात नहीं कहूंगा. मैं हर संघर्ष में सरकार के साथ हूं. आज मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है. नौजवान भटक रहा है. बेरोजगारी बड़ी समस्या है. लेकिन 1971 के युद्ध में इंदिरा गांधी कभी नहीं डरी, अमेरिका ने दबाब बनाया लेकिन इंदिरा गांधी कभी दबाब में नही आईं.’
पटवारी बोले- प्रधानमंत्री PoK नहीं ले पाए
जय हिन्द सभा में संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का भावी मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब साथ मांगा, तो पूरे देश ने साथ दिया. लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने धोखा दिया है. प्रधानमंत्री PoK नहीं ले पाए. अगर आज इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री होतीं तो PoK भारत का हिस्सा होता. पूरा देश पूछ रहा है कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप के आगे घुटने क्यों टेके दिए?’
आम लोगों के साथ बैठे दिग्विजय सिंह
जय हिंद सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मंच पर नहीं बैठे. वे मंच छोड़कर आम लोगों के साथ ही बैठे. इसके पहले ग्वालियर के एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह को मंच पर जगह नहीं मिली थी, तब उन्होंने ऐलान किया था कि अब वे किसी भी मंच पर नहीं बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: देवी अहिल्याबाई की तस्वीर और 50% चांदी… PM मोदी ने जारी किया देश का पहला 300 रुपए का सिक्का, जानें इसमें क्या है खास