MP कांग्रेस में अब टेक्नोलॉजी का दौर, नए जिलाध्यक्षों पर होगा डिजिटल पहरा, कामकाज पर होगी खास नजर
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
MP Congress: एमपी कांग्रेस ने नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों के बाद संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में तकनीकी कदम उठाया है. पार्टी ने एक रिपोर्टिंग एप तैयार करवाया है, जिस पर सभी जिलाध्यक्षों को हर दिन अपने कामकाज की जानकारी अपलोड करनी होगी. यह प्रयोग प्रदेश कांग्रेस में पहली बार हो रहा है और सफल रहने पर इसे देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा.
दिल्ली में होगा ट्रेनिंग सत्र
नए जिलाध्यक्षों को एप और नई जिम्मेदारियों की जानकारी देने के लिए 24 अगस्त को दिल्ली में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा. इसमें सभी 71 जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियों और रणनीति के बारे में बताएंगे. इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे. जिलाध्यक्षों की कार्यप्रणाली की पूरी रिर्पोट आलाकमान को भेजी जाएगी, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी सक्रियता पर नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, जीतू पटवारी ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन
विरोध पर होगा पार्टी का सख्त रूख
नियुक्तियों के बाद भोपाल, इंदौर, देवास और उज्जैन समेत कई जिलों में जिलाध्यक्षों के खिलाफ विरोध देखा गया है. इस पर पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि विरोध करने वालों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहले ही साफ कर चुके हैं कि जिलाध्यक्षों को मजबूती से काम करना होगा. यदि कोई अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहता है, तो उसे पद से हटाया जा सकता है.