MP Covid-19 Case: भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पहला मरीज मिला, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 22 पहुंची

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. वहीं देश की बात करें तो अब तक 4,302 मामले सामने आ चुके हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी है
symbolic Image

सांकेतिक तस्वीर

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona Virus) का पहला केस मिला है. 42 साल की महिला की आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स लगातार निगरानी कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार महिला को बुखार और गले में खराश की समस्या होने के बाद हॉस्पिटल की ओपीडी में पहुंची थी.

प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 22 पहुंची

भोपाल में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद मध्य प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है. जनवरी से अब तक 31 लोग कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो चुकी है. सोमवार यानी 2 जून को इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले थे.

भोपाल एम्स में टास्क फोर्स गठित

भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) में कोरोना से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. कोरोना से निपटने के लिए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में 20 बिस्तरों वाला इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया है. इस वार्ड में कोरोना मरीजों को रखा जाएगा. इसमें वेंटीलेटर और दूसरे जरूरी उपकरण लगाए गए हैं. इसके साथ ही भोपाल के हमीदिया अस्पताल, जेपी अस्पताल और दूसरे हॉस्पिटल को सतर्क रखा गया है. किसी डॉक्टर्स और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Indore: राजा रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा, पेड़ काटने वाले औजार से की गई थी हत्या, परिवार ने की CBI जांच की मांग

देश में कोविड-19 से 37 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये संख्या 4,302 पहुंच गई है. केरल में सबसे अधिक 1,373 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 510 और दिल्ली में 457 मामले हैं. कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 10 महाराष्ट्र से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.

ज़रूर पढ़ें