MP News: छिंदवाड़ा में 8 लोगों की हत्या के मामले की जांच के CM मोहन यादव ने दिए निर्देश, मौके पर मंत्री संपतिया उइके को भेजा

Chhindwara Crime News: सीएम डॉ. यादव ने कहा कि यह घटना दु:खद है, ऐसी घटना सभी को झकझोर देती है. दु:ख की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवार के साथ हूं.
Chhindwara cm mohan yadav

छिंदवाड़ा घटना पर सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Chhindwara News: छिंदवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर में बड़ी अपडेट सामने आई है. इस मामलें में सीएम डॉ.मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. सीएम यादव इस मामले में जांच के आदेश दिए है.  28 मई रात 2 से 3 बजे के बीच यहां एक आदिवासी परिवार के आठ लोगों की हत्या परिवार के मुखिया ने ही कुल्हाड़ी मारकर कर दी. इसके बाद आरोपी ने फांसी लगाकर खुद आत्महत्या भी कर ली.

घटना की होगी जांच

इस पूरी घटना पर दुख प्रकट करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि यह घटना दु:खद है, ऐसी घटना सभी को झकझोर देती है. दु:ख की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवार के साथ हूं. इस घटना की जांच कराएंगे. मंत्री संपतिया उइके  को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा है. संपतिया उइके जी वहां जाकर बचे हुए परिवार के लोगों से मिलेंगी. सीएम ने यह कि प्रारंभिक जांच में नवयुवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है. मुझे इस बात का बहुत दु:ख है. शोक की इस घड़ी में सरकार मदद करेगी. ॐ शांति..

ये भी पढ़ें: एमपी में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से तीन लोगों की मौत, भोपाल में पारा 45.1 डिग्री पहुंचा

आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा

जानकारी के मुताबिक, घटना छिंदवाड़ा जिले के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार की है. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आठ लोगों के मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हत्या करने वाला परिवार का सदस्य था और मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, “बीती रात आरोपी ने अपने परिवार में भाई, भाभी, पत्नी और छोटे बच्चे सहित आठ लोगों की हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी ने गांव से 100 मीटर दूर नाले के पास पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली.”

ज़रूर पढ़ें