MP News: एमपी के कॉलेजों के इवैल्यूएशन सिस्टम में बदलाव, अब ऑनलाइन चेक होंगी परीक्षा की कॉपियां
ऑनलाइन चेक होंगी कॉलेज की परीक्षा कॉपियां
MP News: मध्य प्रदेश सरकार लगातार डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने और सिस्टम में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रदेश के सभी कॉलेजों में डिजिटल वैल्यूएशन सिस्टम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही अब विद्यार्थियों की परीक्षा कॉपियां डिजिटल तरीके से चेक की जाएंगी.
छात्रों और शिक्षकों के बीच असंतोष
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर छात्रों और शिक्षकों में नाराजगी और असंतोष है, क्योंकि कई बार रिवैल्यूएशन में अंकों के बढ़ने या घटने से मूल्यांकन की निष्पक्षता पर सवाल उठते रहे हैं, जिससे यह लगता है कि सिस्टम में खामियां हैं. 1‑2 प्रतिशत के मामूली अंतर पर बार‑बार रिवैल्यूएशन कराना भी इन अनियमितताओं और भरोसे की कमी को दर्शाता है.
इवैल्यूएशन सिस्टम लागू होने से क्या सुविधाएं मिलेंगी ?
- उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि इस सत्र से 100 प्रतिशत मध्य प्रदेश में डिजिटल वैल्यूएशन सिस्टम शुरू किया जाएगा.
- अब कॉलेजों में रिवैल्यूएशन की पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर दी जाएगी और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी.
- नई व्यवस्था में छात्र अपनी आंसर शीट ऑनलाइन देख सकेंगे, जिससे उन्हें अपने मूल्यांकन की जानकारी सीधे मिलेगी.
- डिजिटल मूल्यांकन से अंकों का निर्धारण पारदर्शी होगा और मूल्यांकन में भरोसा बढ़ेगा.
- इस सिस्टम में परीक्षक और छात्र के अलावा किसी तीसरे व्यक्ति की दखलअंदाजी नहीं होगी.
- इससे मूल्यांकन प्रक्रिया तेज और निष्पक्ष होगी और परिणाम जल्दी जारी होने में मदद मिलेगी.
क्या गड़बड़ियों पर लगेगी रोक ?
- अब तक रिवैल्यूएशन में देर और अंकों के बदलने को लेकर कई शिकायतें मिली हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों का विश्वास कमजोर हुआ है.
- इसके साथ ही कुछ अनियमितताओं की खबरें भी सामने आई हैं, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया पर सवाल उठते रहे हैं.
- डिजिटल वैल्यूएशन सिस्टम इन समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा और पुराने कागजी तरीकों से होने वाली गलतियों को रोकेगा.
- इस नए सिस्टम में हर स्टेप का रिकॉर्ड ऑनलाइन रखा जाएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया साफ और ट्रैक‑योग्य होगी.
- इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि हर कोई जवाबदेह हो, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना घटेगी.
सार्थक एप से छात्रों-प्रोफेसरों की लगेगी अटेंडेंस
- उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब कॉलेजों में प्रोफेसरों और छात्रों की हाजरी डिजिटल रूप से सार्थक ऐप से लगाई जाएगी.
- इसी से हाजिरी रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा और कॉलेजों में उपस्थिति साफ‑साफ दर्ज होगी.
- डिजिटल हाजिरी से शैक्षणिक अनुशासन में सुधार होगा और शिक्षक‑छात्र दोनों की नियमित उपस्थिति पर नजर रखी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro को नहीं मिल रहे यात्री, अब सुबह के समय नहीं चलेगी, उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही लेना पड़ा फैसला
क्या ऑनलाइन कॉपी चेक होने से जल्दी आएगा रिजल्ट ?
- अब कॉलेजों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी तरह ऑनलाइन (डिजिटल) होगी, जिससे कापियों का मूल्यांकन डिजिटल माध्यम से होगा.
- परीक्षकों को कॉपियां डिजिटल रूप में भेजी जाएंगी, ताकि वे उन्हें कंप्यूटर/ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही चेक कर सकें.
- इससे मूल्यांकन प्रक्रिया अधिक तेज होगी और परीक्षकों को कापियां हाथ से भेजने‑पहुंचाने की झंझट नहीं रहेगी.
- इस बदलाव से परिणाम भी जल्दी घोषित किए जा सकेंगे, क्योंकि पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक रूप से होने लगेगी.
इस कॉलेज में इवैल्यूएशन सिस्टम लागू
जानकारी के अनुसार, डिजिटल वैल्यूएशन और ऑनलाइन कॉपी चेकिंग के लिए डीएवी (देवी अहिल्या विश्वविय़विद्यालय), इंदौर में टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जल्दी ही प्रदेश के दूसरे कॉलेजों में भी ऑनलाइन मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.