Dindori News: यहां पत्थर के आपस में टकराने पर निकलती है 7 तरह की ध्वनि, लोगों ने नाम दिया है ‘बाजन सिल्ली’
इस अद्भुत पत्थर से निकलती है 7 तरह की ध्वनियां
Dindori News: क्या आपने कभी पत्थर के दो टुकड़ों को आपस में टकराने से कई प्रकार की ध्वनि निकलते सुना है, शायद जवाब होगा नहीं. लेकिन मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक ऐसा अद्भुत पत्थर है जिससे 7 प्रकार की मधुर ध्वनि निकलती है.
पत्थर से सात तरह की निकलती हैं ध्वनियां
आमतौर पर पत्थरों को आपस में टकराने पर साधारण टक-टक की आवाज ही सुनाई देती है, लेकिन डिंडोरी जिले के वनग्राम गढ़ी में मिलने वाला एक अनोखा पत्थर इस सामान्य धारणा को गलत साबित करता है. यहां पाए जाने वाले पत्थर को स्थानीय लोग ‘बाजन सिल्ली’ के नाम से जानते हैं और इसकी खासियत है कि दो टुकड़ों को आपस में टकराने पर एक-दो नहीं बल्कि करीब सात तरह की मधुर ध्वनियां निकलती हैं.
कैसे पड़ा पत्थर का नाम बाजन सिल्ली ?
स्थानीय बोली में ‘बाजन’ का अर्थ है बजने वाला, जबकि ‘सिल्ली’ का मतलब होता है पत्थर का टुकड़ा. इसी से इसका नाम पड़ा बाजन सिल्ली. शहपुरा तहसील मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बसे वनग्राम गढ़ी में यह दुर्लभ किस्म का पत्थर मौजूद है. गांव के लोग इसे चमत्कारी मानते हैं और श्रद्धा के साथ इसकी पूजा भी करते हैं. उनका विश्वास है कि यह पत्थर न सिर्फ प्राकृतिक संपदा है बल्कि गांव की पहचान भी है.