MP को 4 सड़क परियोजनाओं की सौगात, 4302 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, CM मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का जताया आभार
File Photo
National Highways in MP: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को 4 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. केंद्रीय मंत्री ने कुल 4302.93 करोड़ की लागत से ग्वालियर, मुरैना, सागर, विदिशा, भोपाल में सड़क निर्माण को मंजूरी दी है. इसको लेकर नितिन गडकरी ने ट्वीट करके जानकारी भी दी है. वहीं मध्य प्रदेश में हाईवे को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है.
वहीं डॉ मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय भाईसाहब, सभी प्रदेश वासियों की तरफ से आपका आभार.
ये भी पढे़ं: Ujjain: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM का पुतला फूंका, पुलिस के साथ झड़प; सरपंच की पिटाई का लगाया आरोप
इन 4 परियोजनाओं की मिली सौगात
- ग्वालियर में 4-लेन बाईपास का होगा निर्माण
ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास का निर्माण होगा. इसके लिए 1347.6 करोड़ रुपये के लागत की स्वीकृति दी गई है. यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी.
- सागर में 688 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण
सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 तक ग्रीनफील्ड 4-लेन सागर पश्चिमी बाईपास का निर्माण किया जाएगा. लगभग 21 किलोमीटर लंबे इस 4 लेन को 688.31 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. यह 4-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास शहर में भीड़भाड़ कम करने के साथ ही यात्रा के समय और दूरी को कम करने में मदद करेगा.
- भोपाल और विदिशा में भी होगा निर्माण
वहीं भोपाल में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी पर 4 लेन का निर्माण किया जाएग. लगभग 43 किलोमीटर लंबे इस 4 लेन के लिए 1535 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर 4-लेन का निर्माण किया जाएगा. 10 किलोमीटर लंबे इस 4-लेन का 731 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्माण किया जाएगा.