MP News: महाकुंभ के लिए एमपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)
MP News: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में भगदड़ (Stampede) के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने अहम निर्णय लिया है. श्रद्धालुओं की सहायता के लिए प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दो नंबर जारी किए गए हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. श्रद्धालुओं के परिजन 0755-2708055 और 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचुएशन रूम, भोपाल) पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही सीएम ने मध्य प्रदेश के निवासी जिनकी मृत्यु भगदड़ में हुई है, उनके परिजनों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है. परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसकी जानकारी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर दी.
ये भी पढ़ें: JK सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरने से दबे कई मजदूर
छतरपुर की हुकुमबाई का निधन
प्रयागराज के संगम तट पर 28 जनवरी की देर रात अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इसमें मध्य प्रदेश के छतरपुर की हुकुमबाई सिंह लोधी भी हैं. हुकुमबाई थाना बक्सवाहा के सुनवाहा गांव की रहने वाली थीं. सीएम ने निधन पर दुख व्यक्त किया है.