राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने विस्तार न्यूज़ की खबर का लिया संज्ञान, केकड़िया गांव का करेंगे दौरा, मिडिल स्कूल जल्द होगा अपग्रेड
राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे केकड़िया गांव का दौरा
MP News: भोपाल में विस्तार न्यूज़ की खबर का बहुत बड़ा असर हुआ है. केकड़िया गांव में पढ़ाई छोड़ रहे बच्चों के मामले में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने संज्ञान लिया है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस मामले का संज्ञान लिया है. राज्यपाल आज खुद केकड़िया गांव का करेंगे दौरा करने वाले हैं.
केकड़िया स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा
दरअसल, केकड़िया गांव में हाई स्कूल नहीं होने की वजह से आठवीं के बाद बच्चे पढ़ाई छोड़ रहे हैं. विस्तार न्यूज़ ने इस खबर को 23 दिसंबर को सीधे मुद्दे की बात शो में प्रमुखता से दिखाया था. विस्तार न्यूज़ पर खबर प्रसारित होने के बाद राज्यपाल ने मामले का संज्ञान लिया है.
अब उम्मीद जगी है कि केकड़िया के मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में किया अपग्रेड किया जाएगा. राज्यपाल के अपर सचिव ने गांव के मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र भी लिख दिया है. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ने स्कूल का उन्नयन करने BRCC से प्रतिवेदन मांगा है.
हाई स्कूल ना होने से पढ़ाई छोड़ रहे बच्चे
खबर में बताया था कि गांव में हाई स्कूल नहीं होने की वजह से बच्चों का ड्रॉप आउट रेट बढ़ रहा है. गांव में अभी तक केवल आठवीं तक ही स्कूल संचालित होता है. हाई स्कूल गांव से 8 किलोमीटर की दूरी पर रातीबड़ में है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं होने की वजह से बच्चे हाई स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. केकड़िया गांव आदिवासी बाहुल्य गांव है, ज्यादातर आदिवासी परिवारों के बच्चों ने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है.
खबर के असर का टाइमलाइन जानिए
- 23 दिसंबर को विस्तार न्यूज़ ने केकड़िया गांव की स्कूल की खबर दिखाई.
2. 26 दिसंबर को राज्यपाल कार्यालय से शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया.
3. 26 दिसंबर को राज्यपाल के अपर सचिव ने गांव के शासकीय माध्यमिक शाला को हाई स्कूल में अपग्रेड करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा.
पत्र में स्कूल को अपग्रेड करने के आदेश
पत्र में राज्यपाल के अपर सचिव ने लिखा कि भोपाल जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी. द्वार जनजातीय बाहुल्य ग्राम- केकडिया में आठवीं कक्षा के बाद ड्रापआउट बहुत अधिक है. पिछले पांच वर्षों में जनजातीय वर्ग की लगभग 69 छात्राएं पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. जिसका मुख्य कारण गांव के आठ किमी के दायरे में हाई स्कूल एवं सार्वजनिक आवागमन के साधन नहीं होना है.
वर्तमान में भोपाल जिले के ग्राम केकड़िया को “धरती आबा जनजाति उत्कर्ष ग्राम योजना” में भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है. वर्तमान में संचालित शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम केकडिया जिला भोपाल को हाईस्कूल में अपग्रेड किये जाने से लगभग 01 किमी. से 08 किमी. के क्षेत्र में स्थित ग्राम रसूलिया, भानपुर, खाकरडोल, अमरपुरा, समासपुरा, सरौतीपुरा तथा बावड़ीखेड़ा स्थित शास. मा. शालाओं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. इसके साथ कार्रवाई से अवगत कराने की बात कही गई
1 जनवरी को भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) ने BRCC यानि ब्लॉक रिसर्च सेंटर समन्वयक अधिकारी को पत्र लिखा. भोपाल DEO ने शासकीय माध्यमिक शाला को हाईस्कूल में अपग्रेड करने के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पत्र लिखा. DEO ने अपने पत्र में लिखा- राज्यपाल के अपर सचिव से केकड़िया स्थित शासकीय माध्यमिक शाला को हाईस्कूल में अपग्रेड करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. प्रस्ताव का परिक्षण कर प्रतिवेदन 3 दिवस में इस कार्यालय को ईमेल एवं हार्डकॉपी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: MP Train Late: भीषण सर्दी और कोहरे की दोहरी मार, भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
8 जनवरी को भोपाल कलेक्टर ने केकड़िया गांव में राज्यपाल के दौरे की तैयारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. 10 जनवरी को यानी आज राज्यपाल के केकड़िया गांव पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: RailOne App से अनारक्षित टिकट पर मिलेगी 3 फीसदी की सीधी छूट, इस तारीख से लागू होगी व्यवस्था
राज्यपाल के कार्यक्रम है जान लीजिए
- राज्यपाल दोपहर करीब 12 बजे केकड़िया गांव पहुंचेंगे.
2. राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज केकड़िया गांव में आज माध्यमिक स्कूल का भ्रमण करेंगे.
3. स्कूल में पढ़ रहे बच्चों और गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे.
4. इस दौरान राज्यपाल गांव में स्कूल को लेकर कर बड़ी घोषणा सकते हैं.