MP में जनगणना की तैयारी शुरू, दो चरणों में होगी पूरी, हाई पावर कमेटी गठित

MP News: मध्य प्रदेश में 2027 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश में जनगणना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने हाई पावर कमेटी भी गठित कर दी है.
mp_census

एमपी में जनगणना

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने जनगणना की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश भर में जनगणना के लिए हाई पावर स्टेट लेवल कमेटी का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव रहेंगे. उनके अलावा इस कमेटी में 6 ACS और 3 PS समेत 15 अधिकारी है. प्रदेश में 2027 में होनी वाली जनगणना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा.

MP में जनगणना की तैयारी शुरू

मध्य प्रदेश में जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने एक उच्चस्तरीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे. समिति में 6 अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), तीन प्रमुख सचिव (PS) समेत 15 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

दो चरणों में होगी जनगणना

मध्य प्रदेश में जनगणना दो चरणों में होगी. पहले चरण में 2026 में मकानों की संख्या का डेटा एकत्र किया जाएगा, जिसके लिए समिति 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. दूसरे चरण में 20 दिनों के भीतर जनगणना की अंतिम रिपोर्ट तैयार होगी. इसके लिए विभाग मास्टर ट्रेनर्स और फील्ड ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देगा. 31 दिसंबर 2025 तक सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार इस जनगणना को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए कटिबद्ध है.

कौन बना कमेटी का सदस्य?

मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन अध्यक्ष
अपर मुख्य सचिव, म.प्र.शासन, गृह विभागसदस्य
अपर मुख्य सचिव, म.प्र.शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागसदस्य
अपर मुख्य सचिव, म.प्र.शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभागसदस्य
अपर मुख्य सचिव, म.प्र.शासन, सामान्य प्रशासन विभागसदस्य
अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभागसदस्य
अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभागसदस्य
प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागसदस्य
प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभागसदस्य
प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्य विभागसदस्य
सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसम्पर्क विभागसदस्य
सचिव, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभागसदस्य
अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग एवं नोडल अधिकारीसदस्य
निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय म.प्र. भोपालसंयोजक/सदस्य सचिव
निदेशक, एन.आई.सी., मध्यप्रदेशसदस्य

ज़रूर पढ़ें