10वीं पास छात्रों के लिए आखिरी मौका… IIT-AIIMS की फ्री कोचिंग और हॉस्टल, सुपर 100 के लिए फटाफट ऐसे करें अप्लाई
फाइल इमेज
MP News: मध्य प्रदेश के हजारों छात्रों के लिए जरूरी खबर है, जो आर्थिक परेशानी के कारण आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और एम्स (AIIMS) जैसे देश के शीर्ष संस्थानों में एडमिशन नहीं ले पाते है. प्रदेश सरकार ऐसे मेधावी छात्रों को ‘सुपर 100’ योजना के तहत मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करती है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ‘सुपर 100 योजना’ के तहत भोपाल और इंदौर में 100 सबसे प्रतिभाशाली छात्रों को यह सुविधा दी जाती है. इस योजना के लिए 2025 की चयन परीक्षा 3 अगस्त 2025 (रविवार) को होगी. इच्छुक छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है. जानें इस स्कीम का लाभ पाने के लिए कैसे अप्लाई करें-
सुपर 100 योजना का उद्देश्य
यह योजना सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है.
सुपर 100 योजना की मुख्य बातें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025 (रविवार)
प्रथम पाली: JEE (इंजीनियरिंग) के लिए
द्वितीय पाली: NEET (मेडिकल) के लिए
परीक्षा शुल्क: 200 प्रति छात्र
परीक्षा केंद्र: राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के उत्कृष्ट विद्यालय
पात्रता: मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कक्षा 10वीं के छात्र
कैसे करें अप्लाई
इस योजना का लाभ पाने के लिए शासकीय स्कूलों के 10वीं पास छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक छात्र ऑनलाइन www.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
सुपर 100 योजना: कोचिंग कहां मिलेगी?
सुपर 100 योजना के तहत चयनित छात्रों को भोपाल और इंदौर में फ्री कोचिंग दी जाती है. साथ ही रहने के लिए फ्री में हॉस्टल भी दिया जाता है.
- भोपाल: शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- इंदौर: शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
ये दोनों संस्थान आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय विद्यालय हैं, जहां छात्रों को रहने, भोजन, डिजिटल कक्षाओं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की सुविधा मिलती है.
सुपर 100 योजना: मिलने वाली सुविधाएं
- मुफ्त कोचिंग (IIT-JEE और NEET के लिए)
- छात्रावास और भोजन की सुविधा
- स्मार्ट क्लास और वर्चुअल लेक्चर
- विशेषज्ञों से करियर काउंसलिंग
- लाइब्रेरी और साइंस लैब
- AIIMS, IIT जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए सहायता
एडमिट कार्ड डाउनलोड
- शिक्षा विभाग की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा कोई भी परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर: 0755-2552106 पर कॉल कर सकते हैं.