MP Board Exam: दोस्त की जगह 10वीं के चार पेपर दे चुका था फर्जी परीक्षार्थी, 5वीं बार में पकड़ा गया
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10वी परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा है. यह परीक्षार्थी चार पेपर दे चुका है जब यह पांचवां पेपर दे रहा था उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. जानकारी के मुताबिक शहर के सेबीएस स्कूल में यह संजय पाल नाम का फर्जी परीक्षार्थी जब पांचवां पेपर दे रहा था. उसी दौरान संभागीय टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची. निरीक्षण के दौरान जब फर्जी युवक की उम्र ज्यादा दिखाई दी और उसके बाद उससे पूछताछ करने पर मामला उजागर हुआ. अब शिकायत के बाद पुलिस ने फर्जी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करने में जुटी है.
फर्जी परीक्षार्थी संजय पाल नें कहा- दोस्त बीमार था
दरअसल हरिओम कान्वेंट स्कूल के छात्र का परीक्षा केंद्र सीबीएस कान्वेंट स्कूल में था. इसी स्कूल में 19 साल का फर्जी परीक्षार्थी संजय पाल अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था. पेपर के दौरान जब संभागीय शिक्षक जांच करने के लिए पहुंची थी. उसके बाद जब अधिकारियों को संदेह हुआ तो उसके बाद पूछताछ की और दस्तावेजों को चेक किया तो छात्र की उम्र 17 साल मिली. अधिकारियों ने एप के जरिए फोटो का मिलान किया, यह फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आ गया. अधिकारियों ने जब कड़ाई से पूछा कि तो उसने कबूल किया कि वह अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा है. उसने बताया कि उसका दोस्त बीमार है इसलिए वह परीक्षा देने के लिए आया है.
ये भी पढ़े: सिर्फ तारीख पर तारीख, फिल्म दामिनी जैसी हुई लटेरी जांच आयोग की स्थिति, आदिवासी युवक की हुई थी मौत
चार पेपर दे चुका है, पांचवां पेपर देने के लिए आया था
वही जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया है कि यह फर्जी परीक्षार्थी पिछले चार पेपर दे चुका है और यह पांचवां पेपर देने के लिए आया हुआ था. साथ ही उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की इस पर नजर क्यों नहीं पड़ी. इसका भी जवाब संबंधित अधिकारियों से मांगा गया है. वही केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
सीएसपी महाराजपुरा सर्किल नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि अभी दसवीं की परीक्षा चल रही है. गुरुवार को विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र था. शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र में आदित्य परमार निवासी हजीरा को परीक्षा देने पहुंचना था.