NEET परीक्षा के फाइनल रिजल्ट पर MP HC ने रोक लगाई, लाइट गुल होने से स्टूडेंट्स पेपर नहीं पढ़ सके थे

NEET Exam Result: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने NEET UG के रिजल्ट पर रोक लगा दी है. 4 मई को इंदौर में परीक्षा के दौरान आंधी और तेज बारिश के कारण बिजली चली गई थी. जिसकी वजह से स्टूडेंट्स पेपर को सही से पढ़ नहीं सके थे और उनका पेपर खराब हो गया था. जब मामला […]
File Photo

File Photo

NEET Exam Result: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने NEET UG के रिजल्ट पर रोक लगा दी है. 4 मई को इंदौर में परीक्षा के दौरान आंधी और तेज बारिश के कारण बिजली चली गई थी. जिसकी वजह से स्टूडेंट्स पेपर को सही से पढ़ नहीं सके थे और उनका पेपर खराब हो गया था. जब मामला अदालत में पहुंचा तो मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने NEET UG के फाइनल रिजल्ट को जारी करने पर रोक लगा दी है. साथ ही में हाईकोर्ट ने एनटीए, बिजली कंपनी और परीक्षा केंद्र को नोटिस जारी किए हैं. मामले में 30 जून तक सभी को जवाब पेश करना होगा.

प्रदेश भर में ढाई लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

4 मई को मध्यप्रदेश के इंदौर समेत 30 शहरों में NEET UG की परीक्षा का आयोजन हुआ था. जिसमें लगभग ढाई लाख छात्र शामिल हुए थे. इंदौर में 49 केंद्रों पर करीब 27 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. लेकिन इस दौरान तेज आंधी और बारिश के कारण 11 सेंटर्स पर बिजली चली गई और अंधेरा छा गया. इसके बाद अंधेरे में ही छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.

जवाब ना दे पाने पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई

मामले में हाईकोर्ट में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कोर्ट ने यूजी के अंतरिम परिणाम पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि अंतिम फैसला होने तक रिजल्ट जारी न किया जाए. गुरुवार को याचिका पर हाईकोर्ट ने नीट यूजी आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से पूछा था कि वह इस मामले में क्या कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें: ‘देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है’, MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, कहा- प्रधानमंत्री ने बदला लिया

ज़रूर पढ़ें