MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में आधी रात 26 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 अफसरों के बदले प्रभार

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में एक बार फिर देर रात तबादला एक्स्प्रेस चली है. एक साथ 26 IAS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इनमें से 11 अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं. देखिए लिस्ट-
transfer

फाइल इमेज

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में एक बार फिर एक साथ IAS अफसरों का तबादला हुआ है. आधी रात को सरकार ने 26 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया है. इनमें से 11 अधिकारियों के प्रभार भी बदले गए हैं. IAS नीरज मंडलोई को ऊर्जा विभाग का नया अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा IAS उमाकांत उमराव को खनिज विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. देखिए पूरी लिस्ट-

MP में 26 IAS अफसरों का ट्रांसफर

IAS मनु श्रीवास्तव को एसीएस, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
IAS नीरज मंडलोई को एसीएस, उर्जा विभाग, पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार
IAS संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, विमानन विभाग, हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
IAS उमा कांत उमराव को प्रमुख सचिव, खनिज एवं श्रम विभाग, पशु पालन एवं डेयरी
IAS राघवेन्द्र सिंह को प्रमुख सचिव, उद्योग और एमएसएमई, आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार
IAS गुलशन बामरा को प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य
IAS ई रमेश कुमार को प्रमुख सचिव, अनुसूचित जनजातीय कल्याण विभाग
IAS नवनीत मोहन कोठारी को सचिव, पर्यावरण विभाग, महानिदेशक, एफ्को का अतिरिक्त प्रभार
IAS श्रीमन शुक्ल को आयुक्त, आदिवासी विभाग
IAS मदन विभीषण नागरगोजे को आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा
IAS सुरभि गुप्ता को आयुक्त, शहडोल संभाग
IAS दिलीप कुमार को उद्योग और प्रबंधन संचालक, लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त प्रभार
IAS प्रियंका दास को अपर सचिव, एमएसएमई
IAS प्रीति मैथिल को अपर सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
IAS मनीष सिंह को अपर सचिव, परिवहन विभाग, एमडी, राज्य सड़क परिवहन निगम
IAS अनुराग चौधरी को अपर सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण
IAS मोहित बुंदस को आयुक्त, रेशम, वन विभाग में अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार
IAS मनोज पुष्प को आयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं
IAS गौतम सिंह परियोजना को अपर सचिव, राजस्व विभाग
IAS गिरिश शर्मा को परियोजना संचालक, स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त प्रभारी
IAS पंकज जैन को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम, सदस्य सचिव, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
IAS निधि निवेदिता को प्रबंध संचालक, मत्स्य महासंघ, उपसचिव, मछुआ कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
IAS कुमार पुरुषोत्तम को प्रबंध संचालक, कृषि मंडी बोर्ड
IAS उमा महेश्वरी आर को सह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, एफ्को का अतिरिक्त प्रभार
IAS डॉ. सलोनी सिडाना को मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रबंध संचालक, पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार
IAS सुचिस्मिता सक्सेना को उप सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग

ज़रूर पढ़ें