Indigo Crisis: इंदौर में 30 और भोपाल में 2 इंडिगो फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली
Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइन के यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम ले रही हैं. फ्लाइट्स के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है. यात्रियों को सही जानकारी ना मिलने से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इंदौर और भोपाल के हवाई अड्डों पर रविवार (7 दिसंबर) को स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. यात्री सही जानकारी के लिए भटकते हुए मिले.
इंदौर में इंडिगो की 30 फ्लाइट्स कैंसिल
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और व्यस्त हवाई अड्डा इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट है. सबसे ज्यादा स्थिति यही खराब है. यहां शनिवार को 30 फ्लाइट्स कैंसिल रहीं. इस वजह से यात्री परेशान दिखे. फ्लाइट्स के बारे में सही जानकारी ना मिलने पर यात्रियों का गुस्सा भी देखने को मिला. इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ के साथ बहस और नोक-झोंक भी देखने को मिली. निरस्त होने वाली फ्लाइट्स में दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, पुणे, चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद, गोवा, रायपुर, नागपुर, और जम्मू की हैं.
भोपाल से दो फ्लाइट रद्द हुईं
कमोबेश ऐसा ही हाल भोपाल में भी देखने को मिला. राजा भोज एयरपोर्ट से रविवार को दो फ्लाइट्स रद्द हो गईं. इनमें भोपाल से मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट शामिल हैं. दोनों फ्लाइट्स को सुबह 11.05 और 11.25 बजे जाना था. वहीं, भोपाल से बेंगलुरु जाने वाली एक अन्य फ्लाइट देरी से रवाना हुई.
ये भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विवाद में IAS नियाज खान की एंट्री, बोले- मस्जिद का ऐसा नाम रखना हिंदू धर्म का अपमान
कब सामान्य होगी स्थिति?
डीजीसीए (DGCA) के फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) लागू करने और क्रू की कमी की वजह से इंडिगो एयरलाइन के विमान जमीन पर आ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच दिनों में लगभग 4 हजार फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द होने और बेतहाशा किराये में बढोतरी को देखते हुए विमानन मंत्रालय, डीजीसीए और इंडिगो के अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक के बाद एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू FDTL को वापस ले लिया है. इसके साथ ही इंडिगो को 7 दिसंबर रात 8 बजे तक रिफंड और रिबुकिंग से जुड़ी सारी समस्या दूर करने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है, अगले हफ्ते तक स्थिति सामान्य होने के आसार हैं.