MP IPS Transfer: बदले गए मंदसौर और नसिंहपुर के SP, एमपी में 9 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है. एक साथ 9 IPS अफसरों का तबादला हुआ है. इसके बाद मंदसौर और नसिंहपुर के SP बदल गए हैं. देखें लिस्ट-
mp_ips_transfer

MP में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. मंदसौर और नरसिंहपुर जिले के SP बदल गए हैं. इसके अलावा उज्जैन के ASP का भी ट्रांसफर हो गया है. 21 अगस्त की रात एक साथ IPS अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई है.

9 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में 9 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. मंदसौर और नसिंहपुर के SP बदले गए है. इसके अलावा IPS अभिषेक रंजन को एडिशनल SP उज्जैन की कमान सौंपी गई है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. IPS ऋषिकेश मीना अब नरसिंहपुर के नए SP होंगे. वहीं, IPS विनोद कुमार मीना अब मंदसौर जिले के नए SP होंगे.

बदली गई अफसरों की जिम्मेदारी

उज्जैन में तैनात ASP मयूर खंडेलवाल को भोपाल नगरीय पुलिस में जोन-4 का पुलिस उपायुक्त (DCP) नियुक्त किया गया है. वहीं, जबलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहे आनंद कलगी को इंदौर नगरीय पुलिस के जोन-4 का डीसीपी बनाया गया है. ग्वालियर के ASP कृष्ण लाल चंदानी को इंदौर के जोन-1 में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: कब है गणेश चतुर्थी, कैसे करें बप्पा का स्वागत? जानें सही विधि और शुभ मुहूर्त

इसके अलावा, भोपाल नगरीय पुलिस के जोन-4 के डीसीपी जितेंद्र सिंह पवार को भोपाल जिला नगरीय पुलिस में यातायात पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है. नरसिंहपुर की पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका का तबादला पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) के पद पर किया गया है. मंदसौर के SP अभिषेक आनंद को इंदौर में विशेष सशस्त्र बल (SAF) की पहली बटालियन का सेनानायक बनाया गया है. इंदौर नगरीय पुलिस के जोन-4 के डीसीपी ऋषिकेश मीणा को नरसिंहपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

देखें लिस्ट

IPS अधिकारीनवीन पदस्थापना
IPS जितेन्द्र सिंह पंवारपुलिस उपायुक्त, (यातायात) नगरीय पुलिस जिला भोपाल
IPS मृगाखी डेकासहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल
IPS अभिषेक आनंदसेनानी, प्रथम वाहिनी, विसबल, इंदौर
IPS ऋषिकेश मीनापुलिस अधीक्षक, जिला-नरसिंहपुर
IPS विनोद कुमार मीनापुलिस अधीक्षक, जिला-मंदसौर
IPS मयूर खण्डेलवालपुलिस उपायुक्त, जोन-4, नगरीय पुलिस जिला भोपाल
IPS आनंद कलादगीपुलिस उपायुक्त, जोन-4 नगरीय पुलिस जिला इन्दौर
IPS कृष्ण लालचंदानीपुलिस उपायुक्त, जोन-1 नगरीय पुलिस जिला इन्दौर
IPS अभिषेक रंजनअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-उज्जैन

ये भी पढ़ें- कनाडा, लंदन, ऑस्ट्रिया, और अमेरिका में जशपुर की चाय की डिमांड, 2 लाख रुपए तक है कीमत

ज़रूर पढ़ें