MP Weather Update: एमपी ने ओढ़ी कोहरे की चादर, कई ट्रेन और फ्लाइट लेट, पहाड़ों पर बर्फबारी से ठिठूरा प्रदेश
मौसम समाचार
MP Weather Update: प्रदेश में ऊंचाई पर बादल छाने से बीते दिनों रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. लेकिन अब बादल छंटने और उत्तर से सर्द हवाएं चलने के कारण बुधवार से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसका असर शीतलहर के रूप में भी दिख सकता है.
मंगलवार को मंदसौर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. जहां रात का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के 22 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. रीवा और सतना में अति घना कोहरा छाया रहा. जबकि दमोह और खजुराहो में घना कोहरा देखा गया. सीधी, दतिया, उज्जैन और राजगढ़ में हल्का कोहरा रहा. वहीं दिन का सबसे अधिक तापमान सागर में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रदेश में रात के तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार. इस समय जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है और उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर ऊपरी वायुमंडल में तेज रफ्तार जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं. 27 दिसंबर से हिमालयी क्षेत्रों में एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्द हवाओं के चलते अगले दो से तीन दिनों तक रात के तापमान में गिरावट रहेगी. इसके बाद धीरे-धीरे पारे में बढ़ोतरी हो सकती है. पहाड़ों पर हालिया भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंच रहा है. जिससे ठंड और तेज हो गई है.
ग्वालियर में छाया रहा घना कोहरा
ग्वालियर सहित कई जिलों में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा. हालांकि देर सुबह धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बावजूद रात के समय ठंड का असर और तेज हो गया. पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम रहा. रीवा. छतरपुर और दमोह में दिन के समय भी शीतल दिन जैसी स्थिति बनी रही. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सतना, बालाघाट, रायसेन और दतिया सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
कोहरे के चलते यातायात प्रभावित
कोहरे के कारण कई इलाकों में दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें देरी से भोपाल पहुंची, तो वहीं कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स भी देरी से उड़ान भर पाई.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बुधवार को दतिया, भिंड, रीवा, सतना और छतरपुर में अति घना कोहरा छा सकता है. जबकि ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी सहित कई जिलों में घने कोहरे की संभावना है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है. जिससे ठंड और शीतलहर का असर बढ़ने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढे़ं- जबलपुर में बीजेपी नेत्री का दिव्यांग महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग