MP School Closed: एमपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से स्टूडेंट्स को बड़ी राहत! इंदौर-जबलपुर समेत 15 जिलों में छुट्टी घोषित
MP School Closed: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है. नर्सरी से 8वीं क्लास के लिए स्कूल का समय बदला गया है. अब सुबह 9.30 बजे से पहले स्कूल नहीं लगेंगे
फाइल तस्वीर
MP School Closed: मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. इस मौसम में हर वर्ग के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसमें खासकर सुबह-सवेरे स्कूल जाने वाले छात्रों को भीषण ठंड से तीन-चार होना पड़ रहा है. कड़ाके की सर्दी को देखते हुए इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 15 जिलों के जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है.
इन जिलों के विद्यालयों में अवकाश
- जबलपुर: नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को राहत, 5 और 6 जनवरी को नहीं लगेंगे स्कूल.
- राजगढ़: क्लास आठवीं तक सभी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी.
- रतलाम: नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों के लिए दो दिनों का अवकाश.
- नीमच: नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 5 से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे.
- टीकमगढ़: नर्सरी से क्लास 8वीं तक के विद्यालय 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे.
- हरदा: जिले में 8वीं तक के स्कूल सोमवार (5 जनवरी) को बंद रहेंगे.
- आगर मालवा: जिले में पहली से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को बड़ी राहत मिली है, 5 और 6 जनवरी को अवकाश रहेगा.
- रायसेन: जिला प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं तक के छात्रों को बड़ी राहत देते हुए 7 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है.
- अशोकनगर: आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल 5 जनवरी को बंद रहेंगे.
- ग्वालियर: सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए नर्सरी से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. विद्यालय 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे.
- विदिशा: पांचवीं तक के छात्रों को राहत, 6 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा.
- शाजापुर: नर्सरी से 5वीं कक्षा में 5 से 6 जनवरी का अवकाश घोषित.
- मंदसौर: नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए 5 और 6 जनवरी के लिए अवकाश घोषित.
- उज्जैन: पांचवीं तक के छात्रों के लिए 5 से 6 जनवरी का अवकाश रहेगा.
- इंदौर: क्लास एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए तीन दिनों का अवकाश घोषित.
भोपाल में स्कूल की टाइमिंग बदली
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है. नर्सरी से 8वीं क्लास के लिए स्कूल का समय बदला गया है. अब सुबह 9.30 बजे से पहले स्कूल नहीं लगेंगे. इससे पहले राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए विंटर ब्रेक घोषित किया था, ये 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी तक रहा.