MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर, भोपाल-ग्वालियर में कोहरा, 20 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा

MP Weather Update: भोपाल से ग्वालियर तक सोमवार को कोहरे का असर देखने को मिला. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चंबल, ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा.
mp_weather_news

ग्वालिय-चंबल अंचल में छाया कोहरा

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फीली हवाओं के कारण एमपी में तेज सर्दी का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में रविवार (14 दिसंबर) को 20 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.

पचमढ़ी में पारा 5.2 डिग्री पहुंचा

एमपी का सबसे ठंडा शहर नर्मदापुरम जिले का पचमढ़ी रहा, रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शहडोल जिले के कल्याणपुर और राजगढ़ में 5.6, शाजापुर के गिरवर में 6.1, इंदौर में 6.4 और मंदसौर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं देवास जिले के कन्नौद में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

मध्य प्रदेश का सबसे गर्म शहर खंडवा रहा, यहां तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उज्जैन में 30, नर्मदापुरम 29.8, खरगौन में 29.6 और भोपाल जिले के बैरसिया और शिवपुरी में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इंदौर में शीतलहर का असर देखने को मिला. इसके अलावा नरसिंहपुर में कोल्ड डे रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: रीवा में विस्फोटक की बड़ी खेप पकड़ी गई, ट्रेन से लाई गई थी 400 नग डेटोनेटर, एक महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर-चंबल रीजन में कोहरे की चेतावनी

भोपाल से ग्वालियर तक सोमवार को कोहरे का असर देखने को मिला. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चंबल, ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट है.

ज़रूर पढ़ें