MP के किसान भाई ध्यान दें: आज से समर्थन मूल्य पर मूंग-उड़द की खरीदी शुरू, जानें रेट, नियम और पूरी प्रक्रिया
मूंग खरीदी (फाइल इमेज)
MP News: मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए जरूरी खबर है. मूंग और उड़द खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज से समर्थन मूल्य यानी MSP पर दोनों की खरीदी शुरू हो गई है. यह खरीदी 6 अगस्त तक की जाएगी. इस साल 30 जून तक मूंग के लिए 2 लाख 94 हजार किसान और उड़द के लिए 11 हजार 495 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
कितने रेट पर खरीदी जाएगी मूंग और उड़द
इस बार सरकार मूंग 8682 रुपए और उड़द 7400 रुपयए प्रति क्विंटल पर खरीदेगी. हाल ही में सरकार ने मूंग और उड़द के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया है. मूंग के लिए 3.51 लाख मैट्रिक टन और उड़द के लिए 1.23 लाख मैट्रिक टन उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है.
इन जिलों में होगी मूंग-उड़द की खरीदी
मूंग: नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुर, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर, बालाघाट, सतना.
उड़द: जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी, बालाघाट.
पंजीयन और भुगतान की व्यवस्था
किसानों को पंजीयन के लिए फसल का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, IFSC कोड और भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की स्व-प्रमाणित प्रति जमा करनी होगी. बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक या जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा का होना चाहिए. सिकमी/बटाई काश्तकारों को अनुबंध की स्व-प्रमाणित प्रति देनी होगी. भुगतान के लिए उपार्जन संस्था द्वारा कंप्यूटरीकृत रसीद दी जाएगी, जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता नंबर और भुगतान राशि का विवरण होगा. रसीद पर उपार्जन केंद्र प्रभारी के हस्ताक्षर होंगे. मूंग-उड़द की खरीदी की जिम्मेदारी सहकारी संस्थाओं की होगी.
ये भी पढ़ें- किन महिलाओं को मिलता है लाडली बहना योजना का लाभ, हर महीने मिलते हैं कितने पैसे?
परिवहन और अन्य व्यवस्थाएं
- उपार्जन केंद्र से गोदाम तक मूंग-उड़द के परिवहन के लिए परिवहनकर्ताओं की नियुक्ति और अनुबंध की प्रक्रिया होगी.
- प्रतिदिन उपार्जन मात्रा की समीक्षा की जाएगी.
- ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर के जरिए परिवहन रसीद जारी होगी.
- अगर परिवहनकर्ता समय पर परिवहन में विफल रहता है, तो जिला स्तरीय समितियां वैकल्पिक व्यवस्था करेंगी और विलंब होने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी.
उपार्जन केंद्रों पर सुविधाएं
प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर एक बैनर लगाया जाएगा, जिसमें केंद्र का नाम, FAQ गुणवत्ता मापदंड और भुगतान विवरण होगा. अधिक खरीदी वाले केंद्रों पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. लैपटॉप, प्रिंटर, बैटरी आदि उपकरण चालू अवस्था में रखे जाएंगे.