Indore में 300 करोड़ की लागत से बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, 10 हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

Indore News: इंदौर में 300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर. 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. ये बनने के बाद देश का 5वां सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा.
Convention Center (Representative AI Image)

प्रतीकात्मक तस्वीर (एआई तस्वीर)

Indore News: इंदौर (Indore) में एक और कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) बनने जा रहा है. ये कंवेंशन सेंटर वर्ल्ड क्लास लेवल का होगा, इसकी लागत 300 करोड़ रुपये होगी. सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने इसके लिए मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से मांग की थी. यहां एग्जीबिशन हॉल के अलावा मॉल, गार्डन के साथ-साथ 3 स्टार होटल भी होगा.

इस सेंटर की क्षमता 10 हजार होगी

इस कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 10 हजार होगी. इसमें 5 हजार क्षमता का एक और 1-1 हजार के दो अतिरिक्त हॉल होंगे. इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सीएम मोहन यादव से इसके लिए मांग की थी. इंदौर विकास प्राधिकरण को नगरीय विकास विभाग से अनुमति मिल गई है. इसका निर्माण स्कीम नंबर 172 में किया जाएगा. इस सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.

देश का 5वां सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा

कन्वेंशन सेंटर बनने के बाद ये देश का 5वां सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा. मुंबई का जियो कन्वेंशन सेंटर, दिल्ली का भारत मंडपम्, हैदराबाद का कन्वेंशन सेंटर और जयपुर कन्वेंशन सेंटर के बाद सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा.

ये भी पढ़ें: टेलीकॉम सेक्टर में 1200 करोड़ का होगा निवेश, टाइगर के लिए चैन लिंक फेंसिंग व्यवस्था, इन फैसलों पर लगी मुहर

क्यों जरूरी है ये सेंटर?

इंदौर की आबादी तेज गति से बढ़ रही है. आईटी, फार्मा, ऑटोमोबाइल और कॉटन का बड़ा मार्केट बनता जा रहा है. यहां किसी ना किसी तरह के इवेंट का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही व्यवसायिक गतिविधियां भी रैपिड स्पीड से बढ़ रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस कन्वेंशन सेंटर की जरुरत पड़ी.

स्कीम नंबर 172 में क्यों बनाया जा रहा सेंटर?

स्कीम नंबर 172 एयरपोर्ट से काफी करीब है जिसका इसके फायदा मिलेगा. इसके अलावा मेट्रो कनेक्टिविटी होगी और ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी होने के कारण इसका लाभ मिलेगा. ये सेंटर 17 हेक्टेयर भूमि पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा. इंदौर में पहले ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर है जहां कई मेगा इवेंट का आयोजन किया जाता है.

ज़रूर पढ़ें