MP News: कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने थाम लिया ‘भगवा दल’ का दामन? बीजेपी सांसद के बयान से गरमाई सियासत
बीजेपी सांसद ने कहा कि निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे को लेकर सियासत गरमा गई है. सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है? ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी सांसद लता वानखेड़े ने खुद सप्रे के बीजेपी में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है.
‘निर्मला सप्रे हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं’
बीजेपी सांसद लता वानखेडे़ ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की योजनाओं से प्रभावित होकर निर्मला सप्रे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. वे लगातार हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. हमारे हर कार्यकर्ता को बकायदा सम्मान के साथ उन्हें अपना मानकर चल रही हैं.’
बीजेपी सांसद ने उप चुनाव के दिए संकेत
बीजेपी सांसद एसआईआर को लेकर बीना में पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘विधायक निर्मला सप्रे हमारे साथ हैं और आगे भी हमारे साथ रहेंगी. लेकिन एक प्रक्रिया होती है कि जब कोई व्यक्ति एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आता है तो चुनाव सुनिश्चित होता है. तकनीकी कारणों से अभी हम उस दिशा में नहीं गए हैं. लेकिन जल्द ही उस दिशा में जाएंगे.’
निर्मला सप्रे को लेकर उठ रहे थे सवाल
पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस विधायक को लेकर सवाल उठ रहे थे. बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भी सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया था कि निर्मला सप्रे किस दल में हैं. जिसके जवाब में खंडेलवाल ने कहा था कि उन्हें खुद नहीं पता कि निर्मला स्प्रे किस पार्टी में हैं.