बिहार चुनाव में एमपी के नेता जीत के लिए लगाएंगे पूरी ताकत, सीएम मोहन यादव भी संभालेंगे मोर्चा
सीएम मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय
MP News: बिहार चुनाव में एमपी के नेता भी जीत के लिए पूरी ताकत लगायेंगे. बिहार में सीएम मोहन यादव और संगठन के वरिष्ठ नेता पार्टी की जीत के लिए पूरा ज़ोर लगाएँगे. बिहार में MY फैक्टर है. इसी फैक्टर के चलते सीएम मोहन यादव वोटर्स को अपने पक्ष में करने मैदान में उतरकर मोर्चा संभालेंगे.
बिहार चुनाव के रण में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता जीत के लिए पूरा जोर लगाने में जुट गए हैं. यादव वोटर्स के चलते सीएम डॉ. मोहन यादव को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सीएम के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल भी चुनावी मोर्चा संभालेंगे. वहीं विश्वास सारंग भी अलग-अलग विधानसभा सीटों में चुनाव प्रचार करने उतरेंगे. मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितनाद शर्मा भी बिहार में जीत के लिए डेरा डाले हुए हैं.
दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक किया एमपी के नेताओं ने प्रचार
बिहार में दिग्गजों के चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर बीजेपी का कहना है कि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का संगठन देश में उत्कृष्ट संगठन माना जाता है. हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र सभी जगह मध्य प्रदेश के नेताओं ने प्रचार-प्रसार किया है. बिहार में भी वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं. भारतीय जनता पार्टी का संगठन है जो बिहार में भी लगातार गतिशील होकर काम करेगा. बीजेपी का कहना है कि NDA की सरकार भारी बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें- MP News: भिंड में युवक ने अपने दोस्त के लिए रखा करवा चौथ, लहंगा पहनकर सामान खरीदने बाजार पहुंचा, हैरत में पड़ गए लोग
जिन नेताओं की जरूरत, उनकी लगती है ड्यूटी
वहीं कांग्रेस मीडिया सेल चेयरमैन मुकेश नायक का कहना है कि अलग-अलग समय पर अलग-अलग राज्यों के चुनाव होते हैं. जिन नेताओं की उपयोगिता है उनकी ड्यूटी लगती है. मोहन यादव जी बिहार में क्या बताएंगे कि मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है. चुनाव का लेना-देना परफॉरमेंस से है. मध्य प्रदेश पूरा गर्त में चला गया है तो ये बिहार में जाकर क्या करेंगे.