MP News: सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के बीच लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल, 6 इंस्पेक्टर समेत 34 पुलिसकर्मियों का तबादला
MP News: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Police) में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए हैं. 6 इंस्पेक्टर समेत 34 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. भोपाल समेत कई शहरों में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के बाद ये एक्शन लिया गया है. 4 दिन पहले भी तबादले की कार्रवाई की गई थी.
सूचना की जा रही थी लीक
सौरभ शर्मा केस में ED, आयकर विभाग और लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. अलग-अलग शहरों में सौरभ और उसके दोस्तों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हर छापेमारी में कुछ दस्तावेज निकल रहे हैं जिससे एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. इन्हीं छापेमारी की जानकारी लीक होने का मामला सामने आ रहा था.
ये भी पढ़ें: नए साल पर Mukundpur Zoo में उमड़ेगी टूरिस्ट्स की भीड़, 4 करोड़ की लागत से बनी एवियरी बनेगी आकर्षण का केंद्र
दस्तावेजों को सुरक्षित रखने और छापे की कार्रवाई की जानकारी सीक्रेट रखने के लिए ये तबादले किए गए हैं. तबादले का यह आदेश रविवार यानी 29 दिसंबर को जारी किया गया था. इन तबादलों के 4 दिन पहले कार्रवाई करते हुए डीएसपी समेत 34 पुलिसकर्मी के तबादले किए गए थे.
234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश मिला था
19 दिसंबर को लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर छापेमारी की थी. यहां से 234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी की गई थी. इसके कुछ दिन बाद IT की सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार मिली. इस कार से 54 किलो सोना बरामद हुआ था. ये कार ग्वालियर RTO में रजिस्टर्ड है. जिसका मालिक सौरभ का दोस्त चेतन गौर निकला था.
इसी कार से एक डायरी मिली थी. इसमें 100 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा था. प्रदेश के 52 जिलों में RTO अधिकारियों के पैसे देने का जिक्र मिला था. ED ने सौरभ पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.