MP में मंत्रियों-विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार, जल्द ही वन-टू-वन चर्चा करेंगे CM मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों के प्रदर्शन का जल्द ही आकलन होगा. सबका रिपोर्ट कार्ड तैयार हो गया है. जल्द ही CM डॉ. मोहन यादव मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे.
mp_cm_cabinet

MP कैबिनेट

MP News: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के 20 महीने पूरे होने पर अब मंत्रियों के प्रदर्शन का आकलन होगा. यानी उनके कामों और प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. इसके लिए प्रदेश के मंत्रियों-विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही CM डॉ. मोहन यादव मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे.

MP में मंत्रियों-विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार

मध्य प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार हो गया है. 20 महीने में मंत्रियों और विधायकों के प्रदर्शन और काम का रिपोर्ट कार्ड तैयार हो गया है, जिसकी अब जल्द ही समीक्षा की जाएगी.

अक्टूबर में CM मोहन यादव करेंगे मीटिंग

CM मोहन यादव अक्टूबर में मंत्रियों के साथ बैठकें करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे. उनके कामों की समीक्षा करेंगे और तो और विधायकों से अगले चार साल का रोडमैप जानेंगे.

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

मंत्रियों-विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होने के बाद एक फिर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. जानकारी सामने आ रही है कि जल्द ही कैबिनेट में बदलाव भी किया जा सकता है. तीन से चार मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि, संभावना है कि आने वाले 2 से 3 महीने के भीतर कैबिनेट विस्तार में दो से तीन मंत्रियों को जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Ujjain: शिप्रा नदी हादसे में शहीद TI अशोक शर्मा को नम आंखों से दी गई विदाई, 36 घंटे से SI और आरक्षक की तलाश जारी

इसके अलावा नॉन परफॉर्मेंस और विवादों में रहने वाले मंत्रियों की भी छुट्टी के आसार बने हुए हैं. पिछले दिनों केंद्रीय नेतृत्व से भेजे गए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के दौरे को लेकर चर्चा यही रही कि केंद्र ने स्पष्ट किया है कि मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखा जाए. जिन मंत्रियों का परफॉर्मेंस खराब है, उन्हें कैबिनेट से बाहर भी कर दिया जाए.

ज़रूर पढ़ें