MP Monsoon: बारिश का एक और सिस्टम एक्टिव, 4 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट, अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून की विदाई की संभावना

MP Monsoon: एमपी में लौटते हुए मानसून से बारिश होनी की संभावना भी जताई जा रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अक्तूबर महीने के पहले हफ्ते में मानसून एमपी से भी पीछे हट सकता है.
weather forecast today

मौसम (फाईल फोटो)

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी है. फिलहाल राज्य में बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर से एक सिस्टम एक्टिव होगा. इससे एक बार फिर तेज बारिश का दौर आ सकता है. सोमवार को इंदौर, उज्जैन, सागर, कटनी, मंडला, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल समेत 20 जिलों में बारिश हुई. प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश खातेगांव में 92 मिमी दर्ज की गई.

4 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट

मौसम विभाग ने बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल, विदिशा, सिहोर, जबलपुर, कटनी, रीवा, मऊगंज, सिवनी, मंडला, इंदौर, रतलाम, उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून की विदाई

मध्य प्रदेश में वर्तमान में बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है. वहीं राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों से मानसून पीछे हट गया है. अब एमपी में लौटते हुए मानसून से बारिश होनी की संभावना भी जताई जा रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अक्तूबर महीने के पहले हफ्ते में मानसून एमपी से भी पीछे हट सकता है.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर के रानीपुरा इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरी, हादसे में 2 की मौत, 12 लोग घायल

प्रदेश में हुई 18 फीसदी ज्यादा बारिश

राज्य में मानसून की एंट्री 16 जून को हुई थी. अब तक 43.9 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत से 7.4 इंच ज्यादा है. इस तरह देखा जाए तो 18 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश गुना में 65.39 इंच हुई है. वहीं सबसे कम बारिश खरगोन में 26.80 इंच दर्ज की गई है. सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान ग्वालियर में 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें