MP Monsoon: प्रदेश में भारी बारिश का दौर, नदी-नाले उफान पर, 4 जिलों में स्कूल बंद, 30 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट

MP Monsoon: शहडोल में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. नदी-नालों में उफान के कारण लोगों को मुसीबतों सामना करना पड़ रहा है. खूंटा नदी जैतपुर के खपर पुल से 3 फीट ऊपर बह रही है
Dindori: The bridge built on Bijasan river drowned

डिंडोरी: बिजासन नदी पर बना पुला डूबा

MP Monsoon: पूरे मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम जारी है. राज्य के हर हिस्से में जोरदार बारिश हो रही है. नर्मदा नदी में जलस्तर बढ़ने से जबलपुर में नर्मदा नदी किनारे स्थित गौरीघाट और तिलवारा घाट डूब गए. वहीं मंडला और डिंडोरी में भारी बारिश की वजह से बरगी डैम के नौ गेट खोल दिए गए. उमरिया और शहडोल में भी तेज बारिश का दौर जारी है. जोहिला सोन नदी पर बने डैम के तीन गेट खोल दिए गए. इसके साथ ही निचले इलाके में रहने वाले लोगों को हटाया जा रहा है. हेवी रेन की वजह से कटनी-उमरिया मार्ग बंद हो गया है.

शहडोल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

शहडोल में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. नदी-नालों में उफान के कारण लोगों को मुसीबतों सामना करना पड़ रहा है. खूंटा नदी जैतपुर के खपर पुल से 3 फीट ऊपर बह रही है. इससे छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला भीतरी मार्ग बंद कर दिया गया है. जिला अस्पताल के 3 वार्डों में पानी भर गया, जिसके बाद मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया.

लोगों ने कार सवार की बचाई जान

सीहोर में भी बारिश कहर बनकर बरस रही है. पार्वती और पपनाश नदी उफान पर हैं. रविवार यानी 6 जुलाई एक बड़ा होते-होते बचा. पार्वती नदी के पुल को पार कर रही एक कार फंस गई. लोगों ने किसी तरह कार सवारों को बाहर निकाला, लेकिन कार पानी के तेज बहाव के कारण बह गई.

6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

भारी बारिश के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और दमोह में जिला कलेक्टरों ने 7 और 8 जुलाई को स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही आंगनबाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: राजा भोज हवाईअड्डे को बम से उड़ने की धमकी, एयरपोर्ट डायरेक्टर को आया धमकी भरा ईमेल, पुलिस जांच में जुटी

30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जबलपुर, बालाघाट, दमोह, डिंडोरी, कटनी, मंडला, सागर, शहडोल, सिवनी और उमरिया में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें