MP Weather Update: प्रदेश में मानसून के तीन सिस्टम एक्टिव, भोपाल-जबलपुर समेत 22 जिलों में यलो अलर्ट, अब तक कोटे की 95 फीसदी बारिश हुई

MP Weather News: प्रदेश में मानसून 16 जून को पहुंचा था. दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है. अब तक राज्य में 35.1 इंच बारिश हुई है, ये औसत बारिश यानी 28.3 इंच से 6.8 इंच ज्यादा है. पूरे सीजन की बात करें तो औसत बारिश 37 इंच होती है
mp weather forecast today

बारिश (फाइल इमेज)

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. राज्य के हर हिस्से में बारिश हो रही है. फिलहाल बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव हैं. रविवार यानी 24 अगस्त को प्रदेश के 30 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश उमरिया में 75 मिमी हुई. इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, इंदौर, रतलाम, दमोह, बालाघाट, रीवा, सागर में बारिश हुई. नर्मदापुरम में लगातार बारिश की वजह से तवा बांध के गेट खोले गए.

अगले 4 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

एमपी में मानसून मेहरबान है, फिलहाल पूरे राज्य में बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव हैं. इनमें मानसून टर्फ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया शामिल हैं. इन सिस्टम्स की वजह से उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं.

अब तक 35.1 इंच बारिश हुई

प्रदेश में मानसून 16 जून को पहुंचा था. दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है. अब तक राज्य में 35.1 इंच बारिश हुई है, ये औसत बारिश यानी 28.3 इंच से 6.8 इंच ज्यादा है. पूरे सीजन की बात करें तो औसत बारिश 37 इंच होती है. इस तरह 95 फीसदी बारिश हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 53.22 इंच दर्ज की गई है, जो औसत से 24.57 इंच ज्यादा है. वहीं बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सबसे अधिक बारिश हुई, जिसका आंकड़ा 41.40 इंच है जो औसत बारिश के 20.63 इंच ज्यादा है. वहीं प्रदेश की सबसे कम बारिश इंदौर में 15.93 इंच रिकॉर्ड की गई.

ये भी पढ़ें: Ujjain: प्रसूता को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटी, सड़क पर ही हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 30 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, श्योपुर, दमोह, सागर, नीमच, मंदसौर, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट समेत कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इंदौर, भोपाल, जबलपुर में बारिश की चेतावनी जारी की है.

ज़रूर पढ़ें