MP Monsoon: एमपी में मानसून के दो सिस्टम एक्टिव, 15 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट, ग्वालियर में टूटा बारिश का 100 साल का रिकॉर्ड
file image
MP Monsoon: सितंबर के महीने में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के लगभग हर हिस्से में बारिश हो रही है. प्रदेश में पहले ही बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है. सोमवार को प्रदेश के 26 जिलों में बारिश हुई. दमोह में सबसे ज्यादा 2.3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके साथ ही ग्वालियर, दतिया, भोपाल, रतलाम, बालाघाट, गुना, मंदसौर, इंदौर और उज्जैन में तेज बारिश हुई.
रतलाम का धोलावाड़ डैम हुआ ओवरफ्लो
सोमवार को रतलाम में डेढ़ इंच बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. वहीं पलसोड़ा गांव डूब गया. लोग घरों की छतों पर रहने को मजबूर हैं. वहीं उसरगार और अमलेटा गांव के बीच पुलिया धंसने से ट्रैफिक बाधित हुआ. धोलावाड़ डैम ओवरफ्लो हुआ, जिसके बाद इसके 3 गेट खोले गए.
ग्वालियर में टूटा 100 का रिकॉर्ड
राज्य के बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा 43.22 इंच बारिश हुई है, जो औसत से 20.16 इंच ज्यादा है. इस बार की बारिश ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ग्वालियर में सीजन की बारिश कोटा 510.1 मिमी है लेकिन अबतक 1203.8 मिमी बारिश हुई है. जिले में 236 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.
एमपी में बारिश का कोटा हुआ पूरा
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 37.8 इंच बारिश हो चुकी है. प्रदेश की सामान्य औसत बारिश 37 इंच है. पिछले साल की बात करें तो इस सीजन में 44 इंच बारिश हुई थी. प्रदेश में सर्वाधिक बारिश गुना, मंडला, श्योपुर, अशोकनगर और रायसेन में हुई है. गुना में सबसे ज्यादा 56 इंच बारिश हुई है. वहीं, राज्य की सबसे कम बारिश इंदौर में 21.28 इंच हुई है जो औसत से 6.94 इंच कम है.
ये भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद अब हरा बक्सा… 4 दिनों से लापता महिला का शव था घर में बंद, फैली सनसनी
जारी रहेगा तेज बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है. प्रदेश से मानसून टर्फ होकर गुजर रहा है. इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, इस कारण प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. अगले कुछ दिनों ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं.