MP Monsoon: मध्य प्रदेश में 3 सिस्टम एक्टिव, आज 14 जिलों में झमाझम बारिश और बाढ़ का अलर्ट, पढ़ें मौसम समाचार
बारिश (फाइल इमेज)
MP Monsoon: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. यही कारण है कि कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने आज 17 अगस्त को भी राज्य के 14 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
अति भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 3 जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में यलो अलर्ट
इसके अलावा इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
MP में 3 सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मानसून के 3 सिस्टम एक्टिव हैं. एक मानसून टर्फ जैसलमेर, जोधपुर, कोटा से गुना-बैतूल होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ से गुजर रही है. दूसरी टर्फ दक्षिणी हिस्से में सक्रिय है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है. यही कारण है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो रही है.
झमाझम बारिश का सिलसिला जारी
मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. 16 अगस्त को बड़वानी, भोपाल, शाजापुर, खरगोन, धार और सिवनी समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिस कारण नदी-नाले उफान पर आ गए. इसके अलावा कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए.
MP में अब तक 31 इंच बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक 31 इंच बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश की औसत बारिश 37 इंच है, जिसमें से 31 इंच बारिश हो चुकी है. यह कोटे का 84 प्रतिशत है. अब यह आंकड़ा कोटे से केवल 6 इंच पीछे है.