MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर, 12 जिलों में हेवी रेन का यलो अलर्ट, अब तक 96 फीसदी बारिश हुई
बारिश का अलर्ट
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. सोमवार को प्रदेश के 15 जिलों में बारिश हुई. फिलहाल राज्य में मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में अब तक 96 फीसदी बारिश हो चुकी है. मात्र डेढ़ इंच बारिश ही शेष रह गई, इसके बाद राज्य में बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा.
12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी इलाके में मानसून एक्टिव है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, बालाघाट समेत 12 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हल्की बारिश हो सकती है. नीमच और मंदसौर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
अब तक राज्य में 96 फीसदी बारिश हुई
मध्य प्रदेश में 16 जून को मानसून पहुंचा था. अब दो महीने का समय हो गया है. अब तक 96 फीसदी बारिश हुई है. अब तक 35.5 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं प्रदेश में औसत सामान्य बारिश 37 इंच होती है. डेढ़ बारिश के साथ ही इस सीजन का कोटा पूरा हो जाएगा.
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 53.34 इंच हुई है, जो औसत से 24.13 इंच ज्यादा है. वहीं बड़े शहरों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश ग्वालियर में 42.15 इंच हुई, जो औसत से 21.12 इंच ज्यादा है. वहीं राज्य की सबसे कम बारिश इंदौर में 16.19 इंच हुई है.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल के 90 डिग्री वाले ब्रिज के मामले में HC पहुंचा ठेकेदार, कोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक
अगले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों ऐसा ही मौसम बना रहेगा. प्रदेश के बड़े हिस्से में हल्की बारिश जारी रहेगी. कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है. प्रदेश में मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे बारिश हो रही है.