MP News: ‘धनकुबेर’ सौरभ शर्मा, चेतन और शरद को 17 फरवरी तक जेल, यहीं जांच एजेंसी करेगी पूछताछ

MP News: भोपाल गोल्ड-कैश कांड के आरोपी सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन और शरद को 17 फरवरी तक जेल भेज दिया गया है. जेल से ही ED, IT और लोकायुक्त की टीम तीनों से पूछताछ करेगी.
mp_news (3)

सौरभ शर्मा

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा, उसके साथी चेतन और शरद जायसवाल को जेल भेज दिया गया है. 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश कांड के तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस दौरान जांच ऐजंसियां ED, IT और लोकायुक्त की टीम तीनों आरोपियों से जेल में ही पूछताछ करेगी.

लोकायुक्त ने नहीं मांगी सौरभ शर्मा की रिमांड

लोकायुक्त पुलिस ने 28 जनवरी को सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसके दो साथ चेतन और शरद को भी हिरासत में लिया था. आज तीनों की 7 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया था. लोकायुक्त ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग कोर्ट से की थी. लोकायुक्त ने कोर्ट में कहा कि पूछताछ पूरी हो गई है. जरूरत पड़ने पर तीनों से जेल में जाकर पूछताछ करेंगे.

भोपाल प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र ने तीनों को जेल भेजा है. आज तीनों की लोकायुक्त की रिमांड खत्म होने पर ED ने भी कोर्ट में तीनों की रिमांड को लेकर आवेदन लगाया था, जिस पर लंच के बाद सुनवाई होगी.

अब तक नहीं हुआ 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश का खुलासा

सौरभा शर्मा के पास से बरामद 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका है अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. ऐसे में जांच टीम अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में इस बारे में पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- Sidhi: युवकों को डीजे बजाना पड़ा महंगा, TI ने बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाया, थाना प्रभारी- वीडियो की एक क्लिप वायरल की जा रही

50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का खुलासा

गोल्ड-कैश कांड के आरोपी पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा, उसके साथी चेतन सिंह और शरद जायसवाल लोकायुक्त की गिरफ्त में हैं. तीनों से पूछताछ के दौरान 50 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है. अब इन संपत्तियों की जांच के लिए लोकायुक्त पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा है. इन सभी लोगों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें