नए साल के जश्न में डूबा MP, भोपाल-इंदौर ने किया ग्रैंड वेलकम, उज्जैन-ओंकारेश्वर में उमड़ी लाखों की भीड़
महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी लाखों की भीड़
New Year Celebration: नए साल 2026 के स्वागत को लेकर मध्यप्रदेश के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पूरी रात नए साल के वेलकम के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मैहर, ग्वालियर, जबलपुर, पंचमढ़ी जैसे शहर देर रात तक जश्न में डूबे रहे. उज्जैन में तो लाखों की तादात में नए साल पर श्रद्धालु पहुंचे हैं. आज एमपी के कई मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
नए साल पर उज्जैन में बुधवार से ही भारी भीड़ देखने को मिली. लाखों की तादात में भीड़ के पहुंचने का अनुमान था. इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की और मुस्तैदी के साथ डटे रहे. मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भस्मारती देखी.
ग्वालियर में लोग आतिशबाजी और उत्सवों के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया. हजारों की तादात में एक साथ लोगों ने जश्न मनाया.
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh | People ring in #NewYear2026 with fireworks and celebrations. pic.twitter.com/LtQmrjbEOY
— ANI (@ANI) December 31, 2025
देखें भोपाल से 2026 का पहला सूर्योदय
#WATCH | Madhya Pradesh | First sunrise of 2026 as seen from Bhopal#HappyNewYear2026 pic.twitter.com/n5Poko6m8n
— ANI (@ANI) January 1, 2026
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने नववर्ष 2026 के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में पूजा-अर्चना की. इस दौरान हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने भी महाकाल के दर्शन किए.
#WATCH | Ujjain, MP | Members of the Indian Women’s Cricket Team offer prayers at the at Mahakaleshwar Temple on the first day of #NewYear2026 pic.twitter.com/5CEv1ksHhJ
— ANI (@ANI) January 1, 2026
नए साल 2026 के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में सुबह की आरती की जा रही है.
#WATCH | Ujjain, MP | Morning prayers being performed at Mahakaleshwar Temple on the first day of #NewYear2026 pic.twitter.com/rRrvVPQEmx
— ANI (@ANI) January 1, 2026
नए साल के उपलक्ष्य में आज भोपाल के बिड़ला मंदिर, पास में बने भोजपुर मंदिर, सीहोर के चिंतामन गणेश, मैहर की मां शारदा मंदिर पर सुबह से ही भारी भीड़ जमा है. इसके अलावा इंदौर के खजराना और बड़ा गणपति मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए लाखों की तादात में लोग पहुंचे.