ये Gen-Z हैं… MP की सड़कों पर छोटे बच्चे बेखौफ दौड़ा रहे स्कूटी, VIDEO वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में छोटे बच्चे द्वारा स्कूटी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
rewa_news

बच्चों के गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल

MP News: सोशल मीडिया पर आप दिनभर Gen-Z के वायरल मीम्स या वीडियो देखते रहते हैं. कभी Gen-Z अपनी तरकीब तो कभी अपने जवाब को लेकर ट्रेंड होते रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे. वीडियो में करीब 10 साल का बच्चा सड़क पर स्कूटी दौड़ाते नजर आ रहा है. उसके साथ गाड़ी पर एक और बच्चा भी बैठा हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा शहर का है.

छोटे बच्चे दौड़ा रहे स्कूटी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में करीब 10 साल का बच्चा स्कूटी चलाते नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक स्कूटी पर लगी नंबर प्लेट में MP 17 SA 6472 लिखा हुआ है. बच्चा शहर के मुख्य मार्ग पर एक्टिवा दौड़ाते हुए जा रहा था. उसके साथ गाड़ी पर एक और बच्चा बैठा हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान कार से जा रहे किसी शख्स ने स्कूटी चलाते बच्चों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1899402658961838107

वीडियो वायरल

बच्चे के स्कूटी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतक्रिया सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- दुबले-पतले से लड़के ने उड़ा रखी थी कारोबारियों की नींद, जुड़े थे लॉरेंस विश्नोई गैंग से तार, गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर

जांच में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद रीवा यातायात पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यातायात निरीक्षक अनीमा शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो समान थाना क्षेत्र का है. वाहन स्वामी की तलाश शुरू कर दी गई है. यातायात पुलिस लगातार सड़क पर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों और नाबालिग वाहन चालकों पर नजर बनाए हुए हैं. नाबालिग वाहन चालक के मामले में जैसे ही पुलिस वाहन स्वामी तक पहुंचेगी तुरंत संबंधित वाहन के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिम्मेदार का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी यातायात पुलिस करेगी.

ज़रूर पढ़ें