MP News: उज्जैन में 5 तो गुना में जलेगी 151 फीट की हर्बल अगरबत्ती, 5 महीने में हुआ तैयार
MP News: पूरे देश में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. देश के कोने-कोने से लोग अपना योगदान दे रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी भगवान राम के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं. 22 जनवरी की शाम उज्जैन और गुना में खास होने वाली है. प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इन दोनों ही शहरों में बड़ी-बड़ी अगरबत्ती प्रज्वलित होंगी.
5 महीने में बनी 151 फीट की अगरबत्ती
मध्य प्रदेश के गुना जिले में राम भक्तों ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 151 फीट लंबी और 3 फीट चौड़ी अगरबत्ती बनाई है. इस अगरबत्ती को बनाने में लकड़ी, धूप, हवन सामग्री, सुगंधित जड़ी-बूटियों और कई चीजों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है. इस अगरबत्ती को बनाने के लिए 25 लोग रोजाना काम करते थे. कई बार मौसम खराब होने के कारण 15 दिन काम बंद भी रहा. लगभग 5 महीने में यह बनकर तैयार की गई.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: छत्तीसगढ़ के 5000 लोग हर रोज लिख रहे ‘राम’ नाम, अंबिकापुर के एक शख्स ने 25 साल में लिखा 17 करोड़…
उज्जैन में बनी 5 फीट 9 इंच की अगरबत्ती
उज्जैन के सोंडग गांव में 60 किलो वजनी अगरबत्ती तैयार की गई है. जिसकी लंबाई 5 फीट 9 इंच की है. हर्बल होने के कारण इससे उठने वाले धुएं से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. बल्कि ये वातावरण को शुद्ध करने का काम करेगी. आपको बता दें कि इस अगरबत्ती को बनाने में घी, गोबर, चंदन ,कपूर, इलायची हवन सामग्री और औषधियों का इस्तेमाल किया गया है. अगरबत्ती को 22 जनवरी के दिन शिप्रा नदी घाट पर प्रज्वलित किया जाएगा. इस दौरान घाट को रंगोली से सजाकर अगरबत्ती के आसपास 101 दीपक जलाए जाएंगे. इसकी खास बात ये होगी कि ये लगातार तीन दिनों तक चलते रहेंगे.