MP News: देवास में जानलेवा बीमारी का कहर, अब तक 2 की मौत 70 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती, CM ने लिया संज्ञान, जांच टीम पहुंची

MP News: बता दें कि उज्जैन से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. जहां पर गांव में लोगों के घरों में पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसमे लार्वा दिखाई दे रहा है.
dewas illness

20 अप्रैल से इस बीमारी की आहट गांव में हुई थी. शुरुआत में 100 से ऊपर मरीजो की प्रतिदिन जाँच की गई.

Dewas News: देवास में अज्ञात बीमारी का कहर लोगों की जान का दुश्मन बन गई है. यहां जिले की टोंकखुर्द तहसील के ग्राम माधवपुर खेड़ा गांव में गंभीर बीमारी फैली है जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत तक हो गई. वहीं 70 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है. वहीं इस पूरे मामले पर सीएम मोहन यादव की संज्ञान के बाद इंदौर आर भोपाल से स्वास्थ्य विभाग के जांच दल देवास के लिए रवाना हो गए.

यह है पूरा मामला

दरअसल पहले गांव में बच्चों की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद 2 बच्चियों की मौत हो गई. गांव में अचानक इस बीमारी हुई दो मौत के बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर जिन बच्चों की मौत हुई है उन्हें पहले बुखार आया था. इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसी तरह गांव के कुछ अन्य बच्चे भी बुखार और सर दर्द के चलते बीमार है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम माधोपुर खेड़ा में शिविर भी लगाया है, जहां स्वास्थ्य विभाग का दल यहां के ग्रामीणों की जांच कर रहा है.

पानी के सैंपल में मिला लर्वा

बता दें कि उज्जैन से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. जहां पर गांव में लोगों के घरों में पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसमे लार्वा दिखाई दे रहा है एमजीएम कॉलेज के वीपी गोस्वामी ने बताया कि दो बच्चियों की मौत के बाद में लगातार गांव में निरीक्षण किया जा रहा है और यहां पर लिखी हुई सैंपल लिए जा रहे हैं. गांव में पहले बीमारी को लेकर अब राजनीतिक मुद्दा भी गरमाने लगा है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट किया.

ये भी पढ़ें: छतरपुर के सचिन की सोशल मीडिया पर विदेशी लड़की से हुई दोस्ती, अब दोनों करेंगे शादी

केके मिश्रा ने एक्स पर लिखा

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- देवास के टोंकखुर्द तहसील के माधवपुर खेड़ा में एक विचित्र बीमारी का प्रकोप है. यह कौन सी बीमारी है, कोई नहीं बता पा रहा! बीमारी से प्रभावित दो ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि गांव के 70 लोग जिला चिकित्सालय और अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं.और 2 मौतें भी हो गई हैं! यदि इस यह सूचना सही है तो सभी संबंधितों को कृपापूर्वक तत्काल ध्यान देना चाहिए.

कम्युनिटी सर्वे में डेंगू का होना पाया गया

बता दें कि 20 अप्रैल से इस बीमारी की आहट गांव में हुई थी. शुरुआत में 100 से ऊपर मरीजो की प्रतिदिन जाँच की गई. डेंगू के कई तरह के लक्षण होते है लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता हैं कि दोनो बच्चियों की मौत डेंगू से हुई है.

ज़रूर पढ़ें