MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 2% DA में बढ़ोतरी, अब बढ़कर आएगी सैलरी
फाइल इमेज
MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी (DA Hike) कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश में शासकिय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलेगा. हाल ही में CM डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की थी. उनके ऐलान के बाद वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
2% DA में बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी अब बढ़कर आएगी. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 2% बढ़ोतरी की है. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अब प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को 55% DA मिलेगा. अब तक उन्हें 53% DA मिलता था. कैबिनेट की अप्रूवल के बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है.
CM मोहन यादव ने किया था ऐलान
CM डॉ. मोहन यादव ने 27 अप्रैल को कर्मचारियों का DA बढ़ाने की घोषणा की थी. मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे CM मोहन ने कर्मचारियों को संबोधितर करते हुए यह ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ते की अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- पटवारियों पर सख्त MP सरकार, ट्रांसफर के लिए बनाई अलग पॉलिसी, जानें नए नियम
केंद्र सरकार के कर्मचारी जितना DA
इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया था कि अब राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 55% DA मिलेगा. महंगाई भत्तेमें बढ़ोतरी के बाद एरियर की राशि पांच बराबर किस्तों में दी जाएगी. यह किस्तें जून 2025 से शुरू होकर अक्टूबर 2025 तक मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया का एक्सीडेंट, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर