MP के 26 पुलिसकर्मियों को मिलेगा मेडल, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

3 पुलिस अधिकारियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक और 4 अधिकारियों को विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है.
President Police Medal

Image Credit: ©google

MP News: 26 जनवरी को 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर देश के 1,132 कर्मचारियों को वीरता और सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के कुल 26 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के नाम शामिल किए गए हैं.

एमपी के 26 पुलिस अधिकारियों को मेडल  

मध्य प्रदेश से कुल 26 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के नाम इस पुरस्कार में शामिल हैं. बता दें कि 3 पुलिस अधिकारियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक और 4 अधिकारियों को विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है. वहीं तीसरी श्रेणी में सराहनीय सेवा के लिए 19 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.

चार श्रेणियों में दिए जाएंगे सम्मान

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर 277 वीरता पदकों में से जम्मू कश्मीर पुलिस के 72 पुलिसकर्मियों, महाराष्ट्र के 18 पुलिसकर्मियों, छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों, झारखंड के 23 पुलिसकर्मी, ओडिसा के 15 पुलिसकर्मियों और दिल्ली के 8 साथ ही सीआरपीएफ के 65 जवान, एसएसबी के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, पीएम की युवाओं से खास अपील

इनको मिलेगा पदक

-वीरता पदक के लिए इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह चौहान,मनोज कुमार कश्यप हेड कांस्टेबल अतुल कुमार शुक्ला को चुना गया है.

-विशिष्ट सेवा पदक के लिए एडीजी EOW मोहम्मद शाहिद अवसर, एडीजी लोकायुक्त योगेश चौधरी,डिप्टी कमांडेंट भारत भूषण राय,
इंस्पेक्टर शरद चौधरी

इन विभागों को मिलेंगे पदक

गृह विभाग के मुताबिक विशिष्ट सेवा के लिए 102 राष्ट्रपति पदक में से 94 पुलिस सेवा, 4 अग्निशमन सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड सेवा को दिया जाएगा. सराहनीय सेवा के लिए 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा, 32 अग्निशमन सेवा, 27 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा और 27 सुधार सेवा को दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें