MP News: अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर होगा भव्य आयोजन, प्रदेश सरकार ने 14 सदस्यीय समिति का गठन किया
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने महारानी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए एक 14 सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. इस समिति में राज्य के संस्कृति मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव समेत इंदौर, शहडोल, करेली, गुना, और भोपाल के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे CM मोहन यादव, परिवार सहित की पूजा अर्चना, शाम को निकलेगी शाही सवारी
सामाजिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
समिति का मुख्य उद्देश्य देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती के अवसर पर राज्यभर में सांस्कृतिक, शैक्षिक, और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना है. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव को इस समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है, जो सभी गतिविधियों का संचालन करेंगे और कार्यक्रमों की देखरेख करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित अहिल्योत्सव के दौरान इस समिति के गठन की घोषणा की. उनका कहना है कि यह समिति सुनिश्चित करेगी कि महारानी अहिल्या बाई होलकर की महान विरासत को व्यापक रूप से सम्मानित किया जाए और नई पीढ़ी उनके योगदान से प्रेरणा ले सके.