MP News: मजदूर को थमाया 314 करोड़ का नोटिस, सदमे में परिवार, क्या है मामला ?
मजदूर को 314 करोड़ का नोटिस
MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक मजदूर का पूरा परिवार सदमे में है. यहां दिन-रात मेहनत करके अपने जीवनयापन कर रहे एक मजदूर को 314 करोड़ 79 लाख 87 हजार 883 करोड़ का नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस महाराष्ट्र आयकर विभाग ने थमाया है, जिसके बाद मजदूर चंद्रशेखर कोहाड़ कुछ समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है और उसे यह नोटिस कैसे मिल गया.
मजदूर चंद्रशेखर को 314 करोड़ का नोटिस
मामला बैतूल जिले के मुल्ताई का है. यहां रहने वाला चंद्रशेखर कोहाड़ दिहाड़ी मजदूरी करके रोजाना 200 से 300 रुपए की कमाई करता है. इस बीच महाराष्ट्र आयकर विभाग की ओर से उसे 314 करोड़ 79 लाख 87 हजार 883 करोड़ का आयकर नोटिस मिला है.
सदमे में परिवार
314 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की रकम का नोटिस पाने के बाद चंद्रशेखर का पूरा परिवार सदमे में है. किसी को भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी रकम का नोटिस उन्हें थमा दिया गया.
4 साल पहले नागपुर में खुलवाया था बैंक अकाउंट
चंद्रशेखर ने 4 साल पहले नागपुर में एक बैंक अकाउंट खुलवाया था. उसी अकाउंट के जरिए अरबों का लेन-देन हुआ है. वहीं, अब तक चंद्रशेखर का मोबाइल नंबर उसके अकाउंट से लिंक ही नहीं है. पूरे मामला का खुलासा होने के बाद बैंक प्रबंधन संदेह के घेरे में है.
ये भी पढ़ें- गाय के साथ हैवानियत! बेजुबान के साथ युवक ने किया गंदा काम, CCTV में कैद हुई घिनौनी हरकत
बैंक एजेंट के पास पासबुक
इस पूरे मामले में पीड़ित मजदूर चंद्रशेखर का कहना है कि उसने 4 साल पहले नागपुर में श्रीनाथ मंगलम बैंक में खाता खुलवाया था. बचत खाते से उसका मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं था, इसलिए उसके पास मैसेज भी नहीं आए. उन्होने यह भी बताया कि बैंक एजेंट ने उसकी पासबुक भी अपने पास रखी हुई थी और रोजाना पैसे लेने के बाद डायरी में सिग्नेचर करवाता था.