MP News: 8वीं बार देश की क्लीनेस्ट सिटी बनने के लिए इंदौर तैयार! सड़क पर किया ये काम तो कटेगा 500 का चालान

MP News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब अगर आप सड़क पर थूकते नजर आए तो आपसे 500 रुपए का फाइन वसूला जाएगा. साथ ही उसकी सफाई भी कराई जाएगी.
mp news

सड़क पर थूकने पर लगेगा फाइन

MP News: लगातार 7 बार देश का सबसे स्वच्छ शहर अब 8वीं बार भी इस ताज को पहनने की तैयारी में है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने सख्ती अपना ली है. शहर की सड़कें गंदी होने पर अब लोगों से फाइन वसूला जाएगा. अगर आप सड़कों पर थूकते पकड़े गए तो आपको 500 रुपए स्पॉट फाइन देना होगा. साथ ही उसकी सफाई भी करनी होगी.

500 रुपए का फाइन 

शहर में कई ऐसे लोग मौजूद हैं, जो गुटखा खाकर यहां-वहां थूककर देश के सबसे स्वच्छ शहर की खूबसूरती पर लाल दाग लगा रहे हैं. इसका जायजा लेने के लिए खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव सिटी बस में घूमते हुए शहर में चल रही सिटी बसों की सेवाओं का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान उन्होंने एक यात्री से बस की सेवाओं के बारे में पूछा तो, उसने महापौर के सामने चलती बस से ही थूक दिया.  महापौर उसे रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन तब तक गोली की स्पीड से थूक निकल चुका था. चलती बस से महापौर के सामने थूकने पर उस पर 500 रुपए का स्पॉट फाइन किया गया.

बस ड्राइवर से साफ कराई सड़क

यही नहीं स्वच्छता का जायजा लेने निकले निगमायुक्त शिवम वर्मा के सामने विजय नगर चौराहे पर उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रहे बस नंबर एमपी 13 जेडई 8883 के ड्राइवर ने बस से थूक दिया. यह देखते ही निगमायुक्त वर्मा आग बबूला हो गए. उन्होंने अपने कर्मचारियों से बस रुकवाकर बस ड्राइवर को नीचे उतरवाया.  पहले तो जमकर फटकार लगाई. फिर उससे वह थूक साफ करवाई और बस ड्राइवर संजय प्रजापत का 500 रुपए स्पॉट फाइन किया.

ये भी पढ़ें- MP News: जनरल टिकट के लिए मिली लंबी लाइन से राहत, UTS ऐप की मदद से अक्टूबर में हुई बंपर बुकिंग

थू-थू अभियान

गुटखा खाकर शहर में जगह-जगह थूकने वालों को समझाइश देने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव थू-थू अभियान चला चुके हैं. इसके लिए वह खुद सड़कों पर उतरकर शहर के डिवाइडर साफ करते नजर आए थे. लेकिन उनके खुद के नगर निगम परिसर में उनके ही केबिन वाली बिल्डिंग के बाहर निगम को ही कर्मचारियों ने थूक-थूक कर लाल किया हुआ है.

ये भी पढ़ें- MP Bypolls: विजयपुर में पोलिंग बूथ अफसर के साथ मारपीट, बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए फर्जी वोटिंग के आरोप

ज़रूर पढ़ें