MP News: 69वें स्थापना दिवस का जश्न, CM मोहन यादव ने किया TVC ‘मोह लिया रे’ लॉन्च, अंकित तिवारी बनाई शाम
MP News: भोपाल के रवींद्र भवन में मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक लंबी यात्रा तय की है. राज्य के अतीत की भी गौरवशाली गाथा है. इस मौके पर CM मोहन ने MP टूरिज्म द्वारा निर्मित नए TVC मोह लिया रे’ को भी लॉन्च किया. वहीं, प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी ने अपनी आवाज से शाम बना दी.
‘राज्य के अतीत की गौरवशाली गाथा है’
इस मौके पर CM मोहन यादव ने कहा- ‘एमपी की स्थापना का पहला साल 1956 है. हमने प्रदेश में 4 दिन का यह उत्सव और 5 दिन का दीपोत्सव मनाने का निर्णय किया है. मध्य प्रदेश ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक लंबी यात्रा तय की है. हमारे राज्य के अतीत की भी गौरवशाली गाथा है. अयोध्या से चलकर भगवान राम ने मध्यप्रदेश के चित्रकूट में सर्वाधिक साल गुजारे हैं. हमारा अतीत भी इतना गौरवशाली है, यह हमारा सौभाग्य है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, दोनों मिलकर बहुत जल्द ही ‘केन-बेतवा’ के माध्यम से बुंदेलखंड को पीने और सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता से नया इतिहास बनाएंगे. राजस्थान और मध्य प्रदेश ने देश की बेहतरी के लिए एमओयू किया और 70 हजार करोड़ की नई योजना बनाई है.’
CM मोहन यादव ने किया TVC ‘मोह लिया रे’ लॉन्च
इस मौके पर CM मोहन यादव ने एमपी टूरिज्म विभाग द्वारा निर्मित नए टीवी कमर्शिलय (TVC) ‘मोह लिया रे’ को भी लॉन्च किया. मध्य प्रदेश के नैसर्गिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को नए रंग-रूप को दिखाते इस TVC में फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अदाकारी की है.
“आके देखो ‘एमपी’ में”
अच्छा और सच्चा फील आएगा, आप भी हिन्दुस्तान के दिल में आइए…@DrMohanYadav51@TripathiiPankaj @MPTourism#MadhyaPradesh #MPTourism #HeartofIndia#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #madhyapradeshfoundationday #heartofindia #69yearsstrong… pic.twitter.com/BREcx0j1hf
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 1, 2024
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश विश्वभर में अपने मनोहारी स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. हमारा प्रयास हमेशा रहा है कि राज्य के आकर्षक पर्यटन स्थलों को न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक नई पहचान दिलाई जाए. ‘मोह लिया रे’ अत्यंत रोचक, रंगीन और जीवंत है. यह पर्यटकों को प्रदेश की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
‘मोह लिया रे’
‘मोह लिया रे’ TVC में उज्जैन, ओरछा, ग्वालियर, खजुराहो सहित मध्य प्रदेश के अद्वितीय प्राकृतिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध वन्य जीवन को दर्शाया गया है. यह पर्यटकों के मन को मोहते हुए उन्हें मध्य प्रदेश आने के लिए जरूर आमंत्रित करेगा. गीतकार इरशाद कामिल के खूबसूरत बोलों को अभिषेक अरोड़ा ने संगीत दिया है. इस विशेष TVC में मशहूर गायक दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है. इसके जरिए एक बार फिर दर्शकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि मध्य प्रदेश ने मोह लिया है.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, अब खेल जगत में और रोशन होगा मध्य प्रदेश
जानें प्रदेश के आकर्षक TVC का सफर
2023- एमपी की माया
2018- तक तक
2016- एमपी में दिल हुआ बच्चे सा
2013- रंग है मलंग है
2010- एमपी अजब है सबसे गजब है
2008- हिंदुस्तान का दिल देखा
2006- तिल देखो ताड़ देखो, हिंदुस्तान का दिल देखो
ये भी पढ़ें- Mahakal Prasad: एक बार फिर बदला बाबा महाकाल के प्रसाद का पैकेट, देखें न्यू डिजाइन