MP News: इधर मना जश्न उधर शुरू हुई सफाई! 7000 सफाई मित्रों ने देश के सबसे स्वच्छ शहर को चमकाया

MP News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में देर रात दीपावली का जश्न खत्म होते ही सफाई मित्रों ने मोर्चा संभाल लिया. अलसबुह 4 बजे से 7000 सफाई मित्र मैदान में उतरे और पूरे शहर को चमका दिया.
mp news

इंदौर में सफाई अभियान

MP News: यूं ही मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार 7 बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर नहीं बना हुआ है. इसका उदाहरण देखना हो तो एक बार फिर देखिए. दिवाली के त्योहार पर जोरदार जश्न और आतिशबाजी के बाद तड़के 4 बजे से सफाई मित्रों ने शहर को चमकाने का जिम्मा उठा लिया. 7000 सफाई मित्रों ने मिलकर सफाई अभियान शुरू किया और पूरा शहर चमकने लगा.

रात 3 बजे तक मनाया गया जश्न

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार करीब 7 बजे से दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की. ये आतिशबाजी देर रात 3 बजे तक चली. इसके बाद शहर को सुबह तक पूरी तरह से चमकाने के लिए नगर निगम की ओर से बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया. 7000 सफाई मित्रों ने सुबह 4 बजे से अभियान शुरू किया और पूरे शहर को साफ-सुथरा कर दिया.

पानी का छिड़काव

जोरदार आतिशबाजी के कारण इंदौर की हवा भी प्रभावित हुई. शहर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया. ऐसे में कचरे की सफाई के बाद AQI में सुधार लाने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया. नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा भी सुबह 4 बजे से एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहतर करने में जुट गए.

ये भी पढ़ें- दिवाली के जश्न ने बिगाड़ी MP की हवा, 10 से ज्यादा शहरों में AQI 300 पार, इस जिले में सबसे ज्यादा प्रदूषण

1500 टन कचरा

जानकारी के मुताबिक दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद इंदौर में करीब 1500 टन कचरा निकला. इसमें से 500 टन कचरा सिर्फ आतिशबाजी के कारण हुआ. आमतौर पर इंदौर में रोजाना करीब 1 हजार टन कचरा निकलता है. त्योहार के बाद शहर को चमकाने के लिए अलग-अलग स्थलों पर अलग-अलग टीम तैनात की गई थी. सफाई मित्रों के अलावा स्वीपिंग मशीनें भी चलाई गईं.

ये भी पढ़ें- आज 68 साल का हुआ मध्य प्रदेश, PM मोदी-CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

ज़रूर पढ़ें